Moustache Woman: केरल की रहने वाली शायजा अपनी मुछों के कारण सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. उनकी मुछोंवाली तस्वीर इन्टरनेट पर बहुत ज्यादा सुर्ख़ियों में है. यह महिला केरल के कन्नूर की निवासी है. विकिपीडिया (Wikipedia) के अनुसार, पंजाब निवासी हरमन कौर को भी मूछें (Moustache Woman) निकल आई थी. हरमन एक प्रोफेशनल मॉडल और मोटिवेशनल स्पीकर है.
यह कोई पहली बार नही है कि किसी औरत को मूंछे निकल आई हो. ऐसा कई लड़कियों और महिलाओं के साथ होता है. आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि केरल की सायजा को अपनी मुछों पर गर्व है. इस महिला का कहना है कि लोग उनको कुछ भी कहे, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है. बता दे कि सोशल मिडिया पर इस महिला की फोटो काफी वायरल (Viral Photo) हो रही है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, केरल के कन्नूर जिले की 35 वर्षीय इस मुछोवाली औरत (Moustache Woman) का नाम शायजा है. कुछ दिनों पहले उन्होंने अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर मूंछों को ताव देते हुए अपनी फ़ोटो शेयर कीं और लिखा मुझे अपनी मूंछे काफी पसंद है. जानकारी में शायजा ने बताया कि उनकी नाक के नीचे पहले हल्के बाल थे. वे दूसरी महिलाओं की तरह आइब्रो भी बनाती हैं. लेकिन, उन्होंने अपने होंठ के ऊपर के बालों को हटाने के बारे में कभी नहीं सोचा. धीरे-धीरे उनके ये बाल मूंछ कि तरह निकल आये. फिर उन्होंने फैसला किया कि वो मूंछ को नहीं हटाएंगी और पुरुषों की तरह इनको रखेंगी.
Moustache Woman की कहानी
इस बारे में कई लोगों ने मुछो को हटाने की सलाह भी दी, लेकिन उन्होंने अपना फैसला नही बदला. बातचीत में शायजा ने कहा कि मूंछें होने से उनकी खूबसूरती पर कोई फर्क नहीं पड़ता है. वहीँ, जब लोग उनसे पूछते हैं कि आप ये मूंछें क्यों रखती हैं. इस प्रश्न पर शायजा कहती है कि उन्हें मूंछें बेहद पसंद हैं. एक अन्य जानकारी के मुताबिक, शायजा को कई साल तक स्वास्थ्य समस्याओं ने भी काफी परेशान किया. पिछले 10 सालों में उनकी 6 बार सर्जरी हो चुकी है. खैर, सोशल मीडिया पर उनकी मुछोवाली तस्बीर छाई हुई और लोग जमकर इस फोटो को शेयर कर रहे है.
विचित्र दुनिया (Amazing Facts) से सम्बंधित ख़बरें जानने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज Freaky Funtoosh को लाइक और ट्विटर पर हमें फॉलो करें.
यह भी पढ़ें –