Canadian Girlfriend Sarah Wickett: कनाडा के टोरंटो की सारा विकेट (Sarah Wickett) ने पंजाबी बोलकर भारतियों का दिल जीत लिया है. सारा पैशे से एक गायिका और गीतकार हैं. दरअसल, भारतीयों को उनके इन्स्टाग्राम वीडियो बहुत पसंद आते है. इसका कारण सारा का बॉयफ्रेंड एक भारतीय (Canadian girlfriend speak Punjabi for Indian boyfriend) है जो दिल्ली का रहने वाला है. बस उसको खुश करने के लिए सारा को पंजाबी भाषा सीखना पड़ रही हैं.
ये बात सो फीसदी सही है कि जब आप किसी से प्यार करते हैं तो पूरी तरह उनके जैसा बनना चाहते हैं. एक ही भाषा के प्रेमी-प्रेमिका को इस मामले में कोई ज्यादा दिक्कत नही आती है. लेकिन जब दो अलग-अलग भाषाओं के लोग एक दूसरे से प्यार करते हैं तब उनकी भाषाएं भी एक होने लगती हैं. ऐसे में दोनों ही चाहते हैं कि एक दूसरे की मातृभाषा सीखें जिससे उनके बीच ज्यादा प्रेम बढ़ सकें. हाल ही में ये सब एक कनाडा की महिला ने अपने भारतीय प्रेमी के लिए किया है. उसने अपना एक वीडियो (Canadian woman speak Punjabi video Imstagram) इन्स्टाग्राम पर शेयर किया है जिसमें वह गजब की पंजाबी बोल रही है.
आपको बता दे कि इंस्टाग्राम यूजर सारा विकेट (Sarah Wickett) गायिका और गीतकार हैं. वे कनाडा के टोरॉन्टो (Toronto, Canada) शहर में रहती हैं. सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर उनके लगभग 64 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. भारतीयों को सारा के वीडियो देखना बेहद पसंद है. ऐसा इसलिए क्योंकि सारा का बॉयफ्रेंड एक भारतीय (Indian boyfriend Canadian girlfriend speak Punjabi) है, जो दिल्ली का रहने वाला है. सारा ने अपने आशिक को खुश करने के लिए पंजाबी भाषा सीख रही हैं. वे अक्सर
Canadian Girlfriend Sarah Wickett Video
View this post on Instagram
Canadian Girlfriend Sarah Wickett Instagram
अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पंजाबी (Foreigner woman speaking Punjabi viral video) बोलने की कोशिश करते हुए वीडियो पोस्ट करती हैं और ऐसे वह अपने प्रेमी के साथ-साथ अन्य भारतीयों लोगों का भी दिल जीत लेती हैं.
सारा के इस पंजाबी विडियो को 1 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके है. इन्टरनेट पर इस वीडियो को लोग बहुत पसंद कर रहे हैं. इसके साथ ही लोगों ने कमेंट करके सारा का मनोबल भी बढ़ाया है. एक व्यक्ति ने कहा कि सारा बहुत जल्दी सीख रही हैं, जबकि एक अन्य इन्स्टाग्राम यूजर ने कहा कि सारा ने बहुत अच्छी पंजाबी बोली है. सबसे ख़ास बात कई भारतीय लोग तो सारा को भाभीजी (Canadian Girlfriend Sarah Wickett) कहकर संबोधित कर रहे हैं. आपको बात दे कि ये पहली बार नहीं है जब सारा ने पंजाबी बोलते हुए अपना वीडियो पोस्ट किया है. ऐसा वे कई बार पंजाबी की प्रैक्टिस करते हुए Instagram पर वीडियो डाल चुकी हैं.
यह भी पढ़ें –