Dog riding on Buffalo Video went Viral on Facebook

Dog riding on Buffalo Video: कुत्ते ने ऐसे की भैंस की सवारी, मानो राजा अपनी प्रजा को देखने जा रहा हो!

Dog riding on Buffalo Video: एक कुत्ते का भेंस के ऊपर सवार होकर जाते हुए विडियो सोशल मीडिया फेसबुक पर काफी वायरल हो रहा है. ये विडियो हमें 1991 में आई फिल्म फूल और कांटे की याद दिलाता है. इस फिल्म हीरो भी ऐसे ही दो बाइक पर सवार होकर स्टंट करता है. इस वायरल विडियो में एक साथ दो भैंस जाती हुई दिखाई दे रही हैं, जिनके ऊपर एक कुत्ता खड़ा हुआ है.

Viral Video: आए दिन सोशल मीडिया पर विचित्र वीडियो वायरल होते रहते हैं. इन में कुछ वीडियो तो बहुत ही खूबसूरत होते हैं, लेकिन कुछ आँखों में आंसू भी भर देते है. हाल ही में एक मस्त वीडियो सोशल साईट पर काफी वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग आनंद ले रहे हैं. वायरल हो रहे इस वीडियो में कुत्ते को एक भैंस की सवारी करते हुए किसी ने बनाया है. ये कुत्ता बहुत दूर तक शान से भैंस की सवारी करता हुआ दिखाई दे रहा है.

वीडियो देखकर ऐसा लगता है, जैसे कुत्ता भैसों के साथ या तो घर, या फिर खेत पर जा रहा है. आप देख सकते है कि शुरुआत से और अंत तक कुत्ता भैंस पर ही खड़ा हुआ नजर रहा है. सामान गति से एक साथ 2 भैंस जाती हुई दिखाई दे रही हैं, जिसमें से एक के ऊपर कुत्ता सवार है. सबसे ख़ास बात इस वीडियो पर दर्शक मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं.

Dog riding on Buffalo Video फेसबुक पर हुआ वायरल

ये कुत्ता वायरल वीडियो में भैंस के ऊपर बड़े ही आराम से खड़ा होकर जा रहा है. ऐसा लगता है जैसे कोई महान राजा रथ पर सवार होकर अपनी प्रजा से मिलने के लिए जा रहा है. भैंस के ऊपर कुत्ता बहुत शानदार बैलेंस यानी संतुलन बनाए हुए है. इस विडियो पर लोग बहुत ही मजेदार कमेंट्स भी कर रहे है.

इस वायरल वीडियो को सोशल मीडिया पर लोग बहुत पसंद कर रहे हैं. फेसबुक पर इस वीडियो को अब तक लगभग 90 लाख लोगों ने देखा हैं. वहीँ करीब 6 लाख से अधिक लोगों ने इसे लाइक भी किया है. एक यूजर ने मजेदार कमेंट्स करते हुए लिखा हैं, कि ये डायरेक्टर रोहति शेट्टी की अगली फिल्म है. इस वीडियो को देखने के बाद आपको भी हंसी आ जाएगी. आपको बता दे कि ये विडियो Chunni & Munni – Indian Cats नामक फेसबुक से शेयर किया गया है. 

अजब-गजब जगत (Amazing Facts) की ऐसी ख़ास खबरों को प्राफ्त करने के लिए आप हमारी वेबसाइट फ्रीकी फंटूश का फेसबुक पेज लाइक करें और सोशल मीडिया पर हमें फॉलो करें. समय-समय पर प्रकाशित लेख के Notification आपको अपने मोबाइल पर मिलते रहेंगे.

यह भी पढ़ें

Viral Video: मांग भरते समय दूल्हे ने किया ऐसा काम, इंटरनेट पर छा गया वीडियो

साड़ी पहनकर महिला ने GYM में किया गजब का वर्कआउट

Byjus employee’s viral video: वर्क प्रेशर के कारण बॉस से भीड़ गई BYJUS कर्मचारी

Next Post

Rajasthan Free Smartphone Scheme: खुशखबरी! इस तारीख से 40 लाख महिलाओं को फ्री में स्मार्टफोन देगी सरकार

Thu Jul 27 , 2023
Rajasthan Free Smartphone Scheme: राजस्थान राज्य के सीएम गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना का शुभारंभ किया था. इस स्कीम के अंतर्गत […]
Rajasthan Free Smartphone Scheme for 40 lakh women by CM Ashok Gehlot

You May Like

बेमिसाल सेंचुरी: Top 10 Secrets about rishabh Pant | India vs England प्रभु येशु के 10 रहस्य: Who is Yeshu Masih
Top 10 Less Known Facts About Vijay Antony Mythological Secrets Why Ganesh Chaturthi is celebrated for 10 days Top 10 Women’s Hairstyles To Attract Men What is Rosh Hashanah? 10 Interesting Facts Top 10 Interesting Facts About Pramod Madushan