Temple Entry Dress-Code: मंदिरों में प्रवेश को लेकर भारत में कई तरह की पाबंदियां देखने को मिलती है. कई मंदिरों में महिलाओं का प्रवेश निषेध होता है, तो कुछ में पुरुषों को अनुमति नहीं होती है. ऐसा ही एक ताजा मामला इंदौर शहर में देखने को मिला है.
खंडवा रोड पर स्थित है विचित्र मंदिर
Temple Entry Dress-Code: मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में एक ऐसा मंदिर है, जहां पुरुषों का कटे-फटे जींस पहनकर प्रवेश करना सख्त मना है. इतना ही नही, इस मंदिर में पुरुष छोटा पैंट पहनकर भी प्रवेश नहीं कर सकते है. भगवान स्वामीनारायण का ये विचित्र मंदिर इंदौर शहर में स्थित है. इस मंदिर में पहनावे को लेकर काफी गंभीरता से नियमों का पालन किया जाता है. यूँ तो देश में महिलाओं के लिए कई मंदिरों में “ड्रेस कोड” होते है. लेकिन इंदौर शहर के खंडवा रोड पर स्थित स्वामीनारायण मंदिर में महिलाओं और पुरुषों के लिए पहनावे को लेकर एक समान नियम बनाए गए हैं.
Temple Entry Dress-Code प्रवेश निषेध
यदि मदिर परिसर में कोई भी महिला या पुरुष कटी-फटी जींस पहनकर प्रवेश करता है, तो उसे तुरंत बाहर कर दिया जाता है. इस मंदिर के मुख्य द्वार पर साफ शब्दों में लिखा गया है, कि प्रत्येक महिला एवं पुरुष मंदिर में मर्यादापूर्ण वस्त्र पहनकर प्रवेश करें. अगर कोई छोटे वस्त्र और कटी-फटी जींस पहनकर आएगा तो मंदिर के भीतर प्रवेश नहीं कर पाएगा.
स्वामीनारायण मंदिर के बाहर लिखी हुई बातों को कोई शख्स गंभीरता से नहीं लेता और मर्यादापूर्ण कपडे पहनकर मंदिर में नहीं आता है, तो उसे तुरंत मंदिर के कर्मचारियों द्वारा बाहर कर दिया जाता है. आपको बता दें की भगवान स्वामीनारायण का ये मंदिर बड़ी संख्या में लोगों की आस्था से जुड़ा है. यहाँ बड़ी संख्या में हर उम्र के लोग प्रतिदिन मंदिर की आरती और कीर्तन में पहुंचते हैं. इसलिए इस मंदिर में दर्शन और पूजन के लिए आने वाले भक्तों के पहनावे पर विशेष ध्यान रखा जाता हैं.
14 महीने में 20 करोड़ की लागत से बना मंदिर
यह मंदिर देखने में बहुत ही खुबसूरत है. इसके नियम भी बहुत सख्त हैं. खंडवा रोड पर स्थित भगवान स्वामी नारायण का ये मंदिर 14 महीने में 20 करोड़ की लागत से बनाया गया था. विभिन्न राज्यों जैसे राजस्थान, उड़ीसा, गुजरात, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के लगभग 100 कारीगरों ने रोजाना दिन-रात काम करके इस मंदिर को 14 महीने में तैयार किया है. आप भी इस मदिर के दर्शन करने जाए तो पहनावे का विशेष ध्यान रखें.
अजब-गजब जगत (Amazing Facts) की ऐसी ख़ास खबरों को प्राफ्त करने के लिए आप हमारी वेबसाइट फ्रीकी फंटूश का फेसबुक पेज लाइक करें और सोशल मीडिया पर हमें फॉलो करें. समय-समय पर प्रकाशित लेख के Notification आपको अपने मोबाइल पर मिलते रहेंगे.
यह भी पढ़ें