Pigeon Backflips Viral Video: कबूतर का हवा में कलाबाजियां करते हुए 14 सेकंड के इस वायरल विडियो को लगभग 29 मिलियन लोग देख चुके है. जी हां, सोशल मीडिया ट्विटर पर इस विडियो को @shouldhaveanima नामक अकाउंट से साझा किया गया है.
हाल ही में सोशल मीडिया ट्विटर पर एक मजेदार विडियो शेयर किया गया है. यह विडियो एक सफ़ेद कबूतर का है. कबूतर को यूँ पलटी मारते देख आप भी देखकर चौंक जाएंगे. यूँ तो कबूतर को सन्देश वाहक कहा जाता है. सलमान खान अभिनीत फिल्म मैंने प्यार किया में ‘कबूतर -जा-जा, पहले प्यार की पहली चिठ्ठी साजन को दे आ’ गाना भी कबूतर को लेकर फिल्माया गया है. लेकिन सोशल मीडिया पर यह एक मात्र ऐसा विडियो है, जिसमे कबूतर पलटियां खा रहा है.
इस वायरल वीडियो में एक कबूतर लाजवाब कलाबाजियां दिखा रहा है. इसे देखकर ऐसा लग रहा है, मानो कबूतर कोई मंझा हुआ जिमनास्ट हो. इसी कारण से इस वीडियो को इतना ज्यादा देखा और पसंद किया जा रहा है. आप सोशल मीडिया पर इस कबूतर को जबरदस्त कलाबाजी करते हुए है. आप इस वीडियो में देख सकते है कि, कैसे सबसे पहले भूरे रंग के पंखों वाला एक कबूतर हवा में छलांग लगाता है.
Pigeon Backflips Viral Video यहाँ देखें
oh just a pigeon doing backflips, nothing else! pic.twitter.com/n13QHB6vBf
— why you should have an animal (@shouldhaveanima) August 12, 2023
फिर कबूतर अपनी बॉडी को थोडा पीछे की ओर घुमाते हुए अपने पैरों पर फिर से उतरने से पहले लगभग 360 डिग्री का चक्कर लगाता है. मात्र 14 सेकंड के इस विडियो में कबूतर एक के बाद एक तीन बैकफ्लिप स्टंट कर रहा है. बता दे कि इस विडियो को ट्विटर पर @shouldhaveanima नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है.
बीते दिन यानि 13 अगस्त को शेयर किए गए इस वायरल वीडियो को अब तक 29 मिलियन लोग देख चुके हैं, वहीँ साढ़े तीन लाख से ज्यादा इस वीडियो को लाइक मिल चुके हैं. इस विडियो को देखकर लगता है, जैसे पक्षी भी बहुत ही बेहतर जिमनास्ट होते है. फिलहाल आप भी इस विडियो को देखिए और आनंद लीजिए.
अजब-गजब जगत (Amazing Facts) की ऐसी ख़ास खबरों को प्राफ्त करने के लिए आप हमारी वेबसाइट फ्रीकी फंटूश का फेसबुक पेज लाइक करें और सोशल मीडिया पर हमें फॉलो करें. समय-समय पर प्रकाशित लेख के Notification आपको अपने मोबाइल पर मिलते रहेंगे.
यह भी पढ़ें