Romantic Shayari: पढ़िए इश्क़ मोहब्बत से लबरेज़ शेर-ओ-शायरी आपके अपने न्यूज़ पोर्टल फ्रीकी फंटूश पर. आपको यह पोर्टल कैसा लगता है, कमेंट करके जरूर बताएं Read Hindi poems, Best Poetry in Hindi. Read latest Romantic Shayari in Hindi.
कश्मकश के इस दौर में,
जिंदगी की ख्वाइश कर ली |
तपते इस रेत के सेहरा में,
हमने इक छांव की गुजारिश कर ली |
तुम्हारे पहलू में आकर हमने,
फिर से,तुम्हे पाने की साज़िश कर ली |
इश्क के ज़र्रे जब से हमें लगे आजमाने,
हमने भी दिल्लगी की ख्वाइश कर ली |
तोड़ने के लिए गुलों का गुमान-ऐ-गुरुर,
शुलों से लहुलुहान होने की फरमाइश कर ली |
दीवानगी का सुरूर कुछ ऐसा छाया हम पर,
कि तमाम ज़िन्दगी राँझा-मजनू-सी लावारिस कर ली |
Your point of view caught my eye and was very interesting. Thanks. I have a question for you. https://accounts.binance.com/de-CH/register?ref=OMM3XK51