Sunny Leone London Thumakda: एक्ट्रेस सनी लियोन और उनके पति डेनियल वेबर का मस्त डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. आपको बता दे कि इस वीडियो में ये दोनों ‘लंदन ठुमकड़ा’ गाने पर डांस कर रहे है. सनी लियोन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपनी और अपने परिवार की तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं। सनी लियोनी ने अपना और अपने पति डेनियल वेबर का एक डांस वीडियो शेयर किया है जो जमकर वायरल हो रहा है और फैंस इसे खूब पसंद कर रहे हैं.
Sunny Leone London Thumakda वायरल वीडियो
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सनी लियोन ने शनिवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया। इसमें वह और डेनियल वेबर ‘लंदन ठुमकड़ा’ (Sunny Leone London Thumakda) गाने पर शानदार डांस कर रहे हैं. सनी लियोन ने वीडियो के साथ लिखा, ‘अच्छे संगीत पर हर कोई डांस कर सकता है, इसका मतलब यह नहीं है कि संगीत हर किसी को अच्छा डांसर बनाता है।’ सनी लियोन और डेनियल वेबर कोरोना महामारी के दौरान मुंबई की सड़कों पर जरूरतमंद लोगों को खाना बांटते नजर आए।
आपको ज्ञात होगा कि कुछ दिनों पहले हमारे सहयोगी ईटाइम्स के पपराज़ी ने इस जोड़े को ज़रूरतमंदों, खासकर बच्चों को खाना बांटते हुए कैमरे में कैद किया था। सनी लियोन ने कहा था, ‘हम सब परेशान हैं लेकिन साथ हैं। हम इस कठिन समय से बाहर आ सकते हैं। वहीं डेनियल वेबर ने कहा था, ‘घर पर काम करना बेहद चुनौतीपूर्ण है। मैं इसे कभी-कभी करता हूं। मैं कभी सुबह काम करता हूं, कभी शाम को। इसके अलावा एक्सरसाइज करना भी मेरे लिए चैलेंज बना रहता है। मुझे स्वस्थ रहना पसंद है। अगर मैंने ऐसा नहीं किया तो मैं पूरे घर को अपने सिर पर ले लूंगा। इसलिए यह अच्छा है कि मैं व्यायाम करता रहूं।
Sunny Leone London Thumakda इंस्टाग्राम वीडियो
View this post on Instagram
उन्होंने कहा कि सनी और मैं बारी-बारी से बच्चों की देखभाल करते हैं और काम करते हैं। हम सुनिश्चित करते हैं कि हमें अपना समय मिले। वर्कफ्रंट की बात करें तो सनी लियोन लास्ट टाइम फिल्म ‘मोतीचूर चकनाचूर’ के स्पेशल नंबर में नजर आई थीं। फिलहाल तब तक आप इस डांस वीडियो Sunny Leone London Thumakda को देखिए और नृत्य का आनंद लीजिए।
London Thumakda Original Dance Video
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=udra3Mfw2oo” width=”840″ height=”500″]
Sunny Leone Upcoming Movies 2021
सनी लियोन अब डायरेक्टर विक्रम भट्ट की फिल्म अनामिका में नजर आएंगी। इसके अलावा वह मलयालम साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म ‘शेरो’, तमिल फिल्म ‘वीरमादेवी’ और ‘रंगीला’ जैसी फिल्मों में काम करती नजर आएंगी।
लेटेस्ट News Updates के लिए फ्रीकी फंटूश का FACEBOOK पेज फॉलो करें !
यह भी पढ़ें…