Web Series Sunflower Trailer: ऑनलाइन अमेजन प्राइम वीडियो की विवादित वेब सीरीज तांडव के बाद अब सुनील ग्रोवर Z5 की अपकमिंग वेब सीरीज सनफ्लावर में मुख्य भूमिका में नजर आने वाले है. सीरीज का ट्रेलर शुक्रवार को रिलीज किया गया. सूरजमुखी एक मर्डर मिस्ट्री है, लेकिन यह एक डार्क कॉमेडी जॉनर की तरह लगता है।
Web Series Sunflower Trailer Story
यह कहानी सनफ्लावर नामक समाज की है, जिसमें एक मर्डर होता है और इस मर्डर केस को सुलझाने के लिए कई दिलचस्प किरदार सामने आते हैं। इस सीरीज में सोनू सिंह नाम का एक किरदार सुनील निभा रहे हैं, जो एक कंपनी की सेल्स टीम में काम करता है। सोनू बातूनी, मजाकिया और तेज-तर्रार है। ट्रेलर (Web Series Sunflower Trailer) में एक सीन है, जिसमें सुनील ग्रोवर सोसाइटी के चेयरमैन बनने का दावा करते हैं और तर्क देते हैं कि उन्हें इस काम का अनुभव है, क्योंकि वे 4-5 क्लास में क्लास मॉनिटर थे।
मशहूर एक्टर आशीष विद्यार्थी इस सीरीज के जरिए अपना कॉमिक साइड दिखाएंगे। वहीं पुलिस इंस्पेक्टर के रोल में रणवीर शौरी काफी दिलचस्प लग रहे हैं. ट्रेलर को एक वर्चुअल इवेंट में रिलीज किया गया। सुनील ग्रोवर ने इसके जॉनर के बारे में कहा कि इसके जॉनर को परिभाषित करना बहुत मुश्किल है। आशीष विद्यार्थी ने कहा कि इस सीरीज के सभी किरदार आपके आस-पास नजर आएंगे। सभी बहुत ही सामान्य पात्र हैं। ऐसे लोग हमारे आसपास हैं।
Web Series Sunflower Trailer Video
Don’t mind us; we are just here to drop the dhamakedaar💥 #Sunflower trailer on your timeline.#TrailerOutNow. Sunflower premieres 11th June on #ZEE5 #TheUnCooperativeSociety pic.twitter.com/4GLpIQgFQC
— ZEE5Premium (@ZEE5Premium) May 28, 2021
फिल्म में इंस्पेक्टर दिगेंद्र के रूप में रणवीर शौरी, इंस्पेक्टर तांबे के रूप में उनकी टीम के साथी गिरीश कुलकर्णी, दिलीप अय्यर के रूप में आशीष विद्यार्थी, मिस्टर आहूजा के रूप में मुकुल चड्ढा, श्रीमती आहूजा के रूप में राधा भट्ट और उनकी पत्नी के रूप में राज कपूर। इसमें आशीष कौशल, शोनाली नागरानी और सलोनी खन्ना हैं। श्रीमती राज कपूर की भूमिका। इस वेब सीरीज को विकास बहल ने लिखा है, जबकि विकास और राहुल सेनगुप्ता ने इसे डायरेक्ट किया है। आपको बता दे कि आठ एपिसोड की यह वेब सीरीज (Web Series Sunflower Trailer) 5 जून को जी 5 पर रिलीज होगी।
यह भी पढ़ें…