Saree Woman Exercise Video

साड़ी पहनकर महिला ने GYM में किया गजब का वर्कआउट

Saree Woman Exercise Video: जीम में साड़ी पहनकर वर्क आउट करती महिला का विडियो सोशल मीडिया काफी वायरल हो रहा है. ये विडियो reenasinghfitness नामक इन्स्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. अपने दैनिक जीवन में ज्यादातर लोग फिटनेस और स्वास्थ्य के प्रति बहुत ही सतर्क रहते हैं. जबकि कुछ लोग तो ऐसे भी हैं जो अच्छे खान-पान के बावजूद फिटनेस को तवज्जो नही देते हैं.

Saree Woman Exercise Video

आजकल की तनाव भरी जिदंगी में महिलाएं भी अपनी फिटनेट पर खूब ध्यान देती हैं, ताकि वह बिल्कुल फिट रह सके. इन्टरनेट पर हाल ही में एक महिला को जिम में हैरतअंगेज तरीके से वर्कआउट देख लोगों के होंश उड़ गए है. खास बात यह है कि महिला पूरा वर्कआउट साड़ी पहनकर कर रही हैं, जिन्हें देखकर लोगों के भी होश उड़ रहे हैं.

सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में एक महिला साड़ी पहनकर खतरनाक तरीके से कसरत करती दिखाई दे रही हैं, इसे देखकर हर कोई हैरान है. भारतीय खूबसूरत और पारंपरिक परिधान में महिला जब जिम में पहुंची तो लोग दंग रह गए. वास्तव में, साड़ी पहनकर कसरत (Saree Woman Exercise Video) करना आसान नहीं होता है, क्योंकि इसमें पैर फंसने और बैलेंस बिगड़ने का जोखिम होता हैं. लेकिन ये महिला बिना डगमगाए पूरे कॉन्फिडेंस के साथ पिंक कलर की साड़ी में कसरत कर रही हैं.

Saree Woman Exercise Video

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Reena Singh (@reenasinghfitness)

इस वायरल वीडियो में देख सकते है कि महिला ने कैसे वर्कआउट के दौरान अपने सिर पर ट्रक का एक भारी टायर उठा लिया है, जिसे देखकर सभी हैरान रह गए. सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को Reena Singh Fitness नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वायरल वीडियो (Saree Woman Exercise Video) को अब तक 8 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, “यह तो बस आरंभ है”.

इस शानदार वीडियो को देखने के बाद यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि, ‘आपकी हर एक वीडियो देखती हूं. मैं आपकी ताकत देखकर बेहद प्रभावित हो रही हूं. आपका आत्म विश्वास बेहद मजबूत है.’ वहीँ दूसरे यूजर ने लिखा कि, ‘यह सब सिर्फ दिखावा है और इंस्टाग्राम पर लाइक्स पाने के लिए किया जा रहा है.’

अजब-गजब जगत (Amazing Facts) की ऐसी ख़ास खबरों को प्राफ्त करने के लिए आप हमारी वेबसाइट फ्रीकी फंटूश का फेसबुक पेज लाइक करें और सोशल मीडिया पर हमें फॉलो करें. समय-समय पर प्रकाशित लेख के Notification आपको अपने मोबाइल पर मिलते रहेंगे.

यह भी पढ़ें

Viral Video: मांग भरते समय दूल्हे ने किया ऐसा काम, इंटरनेट पर छा गया वीडियो