Dogs Bark and chasing freaky funtoosh

Dogs Bark: कुत्ते क्यों भोंकते और भागते है गाड़ी के पीछे?

Dogs Bark: आप ने अक्सर देखा होगा कि जब गली या सड़क से गाडी निकलती है तो कुत्ते उसके पीछे ऐसे दौड़ते है जैसे अगले चौराहे पर चांटा मारकर गाड़ी छीन लेंगे. लेकिन क्या आपने कभी ये बात सोची है कि कुत्ते गाड़ी के पीछे क्यों दौड़ते है? हो सकता है आपने इस बारे में सोचा हो या सोचा हो, लेकिन आज हम आपको बताते है कि कुत्ते गाड़ी के पीछे क्यों दौड़ते है.

Dogs Bark

Dogs Bark

दरअसल कुत्ते की आदत होती है टांग उठा कर पेशाब करने की. ऐसे में कई बार कुत्ते गाड़ियों के टायर पर पेशाब कर देते है. जब वो गाड़ी दूसरे मोहल्ले से गुज़रती है तो कुत्तों को उसकी दुर्गंध जाती है और कुत्तों को वो सहन नहीं होती.
 
कुत्तों को ऐसा लगता है कि उसमे कोई कुत्ता है और कोई दूसरा कुत्ता उनके इलाके में आए. ये उनसे बर्दाशत नहीं होता.
 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *