women coconut breaking: महिलाएं क्यों नहीं फोड़ सकती नारियल?

Women Coconut Breaking freaky funtoosh

Women Coconut Breaking: नारियल को हिन्दू धर्म में एक शुभ फल माना जाता है, किसी भी शुभ कार्य को करने से पहले नारियल को फोड़ा जाता है. माना जाता है कि इससे कार्य अच्छे से सम्पन्न होता है. नारियल को श्रीफल के नाम से भी जाना जाता है. कोई भी वैदिक या दैविक पूजन प्रणाली श्रीफल के बलिदान के बिना अधूरी मानी जाती है. 

women coconut breaking

 

हालाँकि इस सब के बावजूद एक तथ्य यह भी है कि नारियल को महिलाएं नहीं फोड़ती है. लेकिन कभी आपने सोचा है कि ऐसा क्यों होता है. दरअसल नारियल बीज रूप है, इसलिए इसे उत्पादन अर्थात प्रजनन का कारक माना जाता है.
 
नारियल को प्रजनन क्षमता से जोड़ा गया है. महिलाऐं बीज रूप से ही शिशु को जन्म देती हैं, इसलिए महिलाओं के लिए बीज रूपी नारियल को फोड़ना अशुभ माना गया है. यही कारण है कि देवी-देवताओं को श्रीफल चढ़ाने के बाद पुरुष ही इसे फोड़ते हैं.
 

Read more Interesting Stuff

सुनिए: कुछ कहते है लड़कियों के बॉडी पार्ट्स

Top 10 Secrets about Tina Turner Top 10 Secrets About Donna Adrian Gaines