Demat Account KYC Last Date: शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट और ट्रेडिंग करने वाले लोगों के लिए जरुरी सूचना सामने आई है। आपको बता दे क़ी डीमैट अकाउंट के केवाईसी (KYC) करने की आखरी तारीख 30 जून 2022 है। यदि आपके अकाउंट का KYC नहीं होता है तो डीमैट अकाउंट डीएक्टिवेट कर दिया जाएगा। इससे चलते आप शेयर मार्केट में ट्रेडिंग एंड इन्वेस्टमेंट नहीं कर पाएंगे. इतना ही नहीं,अगर आप किसी किसी कंपनी के शेयर खरीद भी लेते है तो ये शेयर्स अकाउंट में ट्रांसफर नहीं हो पाएंगे।
जानकारी के मुताबिक, आगामी 1 जुलाई 2022 से बहुत सारे नियम बदल जाएंगे. आपको इन सबके बारे में जानकारी जरूर होना चाहिए, वरना आपको भारी नुकसान हो सकता है. इन नियमों में से एक नियम डीमैट अकाउंट केवाईसी (Demat Account KYC Last Date) से भी जुड़ा है. आपको बता दे कि डीमैट अकाउंट का मतलब उस अकाउंट से है जिसमे आप शेयर खरीदते और बेचते हैं. ज्ञात हो कि डीमैट अकाउंट के केवाईसी अपडेट (Demat Account KYC Last Date) करने की अंतिम तारीख 30 जून 2022 है।
Demat Account KYC Last Date
इस नियम के चलते आपके अकाउंट का KYC नहीं होती है तो डीमैट अकाउंट डीएक्टिवेट भी हो सकता है। इसके नतीजन आप स्टॉक मार्केट में ट्रेड या इन्वेस्टमेंट नहीं कर पाएंगे. इसका मतलब साफ़ है कि कोई व्यक्ति किसी कंपनी का शेयर खरीद भी लेता है तो ये शेयर्स आपके अकाउंट में ट्रांसफर नहीं हो सकेंगे. यह काम KYC अपडेट पूरा होने और वैरिफाई होने के बाद ही पूरा हो पायेगा।
KYC के लिए महत्वपूर्ण जानकारी चाहिए (Demat Account KYC Last Date)
आपको बता दे कि हर डीमैट अकाउंट की इन 6 जानकारियों के साथ ही KYC करना जरुरी है, लेकिन अधिकतर डीमैट खातों को अभी तक 6 KYC मानदंडों के साथ अपडेट नहीं किया गया है। बता दे कि एक डीमैट, ट्रेडिंग खाता धारक को इन 6 KYC वपॉइंट्स को अपडेट करना जरुरी है. जिसमें नाम, पता, पैन, मोबाइल नंबर, वैध ईमेल ID, आय सीमा शामिल है. फ़िलहाल, सरकार ने 1 जून, 2021 से खोले गए नए डीमैट खातों के लिए सभी 6-KYC मानदंड अनिवार्य कर दिए गए हैं।
आप ऐसे कर सकते हैं डीमैट KYC?
आपका डीमैट अकाउंट डीएक्टिव न हो इसके लिए स्टॉक ब्रोकर अपने क्लाइट्स को यानी डीमैट ट्रेडिंग अकाउंट होल्डर्स को KYC कराने की जानकारी भी दे रहे हैं। भारत में लगभग सभी ब्रोकरेज फर्म्स ऑनलाइन KYC की सुविधा दे रही हैं। इतना ही नहीं, आप ब्रोकरेज फर्म्स के ऑफिस जाकर भी अपना KYC अपडेट करा सकते हैं।
अपना आधार-पैन भी लिंक कराएं
यदि आपने अभी तक अपने आधार कार्ड को पैन कार्ड (PAN) से लिंक नहीं किया है तो तुरंत करा लें। अगर आप 30 जून 2022 या उससे पहले अपने पैन को आधार से लिंक नहीं करते हैं, तो इसके बाद आपको 500 रुपए की फीस देनी होगी। दूसरी रतफ 1 जुलाई 2022 को या उसके बाद पैन-आधार लिंक पूरा होने पर रुपये 1,000 का चार्ज देना पड़ेगा। आप खुद ही इनकम टैक्स पोर्टल पर जाकर आधार कार्ड को अपने पैन से लिंक करा सकते हैं। इसके अलावा ये काम आप आधार सेवा केंद्र पर जाकर भी करा सकते हैं.
आधार की पैन कार्ड से लिंक करें – यहां क्लिक करें
यह भी पढ़ें –