ITC Share Price 2022: शेयर मार्किट की दिग्गज कंपनी आईटीसी का शेयर पिछले कुछ दिनों से लगातार नए हायर-हाई बनाता जा रहा है। शेयर में इस साल 2022 में काफी अच्छी तेजी देखने को मिल रही है। पिछले 6 दिनों में इस शेयर में 10 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। वहीँ, कल के कारोबार की बात करें तो आईटीसी कंपनी का शेयर 293 रुपये पर आ गया है, जो पिछले 3 सालों में सबसे ऊंचा लेवल है।
ITC Share Price 2022 – आईटीसी शेयर ट्रेंड
शेयर मार्केट में आईटीसी कंपनी का शेयर कल 2 प्रतिशत की तेजी के साथ बीएसई सेंसेक्स पर ट्रेड कर रहा था और साथ ही 293 रुपये का 3 साल का नया हाई बनाया। बता दे कि आईटीसी कंपनी (ITC Share Price 2022) के शेयर ने बीते कई सालों की सुस्त रफ्तार के बाद इस साल 2022 में शानदार पपरफॉरमेंस दी है। ये शेयर 32 प्रतिशत की शानदार तेजी इस साल दिखा चुका है। वहीँ भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स में इस साल अभी तक 11 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है।
आईटीसी कंपनी के शेयरों में तेजी निम्न कारणों से आ रही है।
१) ITC कंपनी के जनवरी-मार्च के तिमाही नतीजे शानदार आये है।
२) इससे कंपनी का Net Profit 12 प्रतिशत ग्रोथ के साथ 4195 करोड़ रुपये हो गया था, जबकि साल 2021 की जनवरी-मार्च की तिमाही में इसका शुद्ध मुनाफा 3755 करोड़ रुपये था.
३) इस तिमाही में ITC कंपनी का रेवेन्यू 15 प्रतिशत बढ़कर 17754 करोड़ रुपये आया था, जो पिछले वर्ष की समान तिमाही में 15,404 करोड़ रुपये पर था।
४) जून 2022 में मोतीलाल ओसवाल ने आईटीसी के शेयर पर भरोसा दिखाते हुए इसकी रेटिंग में सुधार किया था। इसके साथ ही इसे ‘Buy on Demand’ की कैटेगरी में शामिल किया था।
५) मोतीलाल ओसवाल ने अपने नोट में आईटीसी कंपनी के शेयर को लेकर कहा कि कोरोना महामारी कम होने के बाद कंपनी के होटल बिजनेस में भी सुधार देखा जा रहा है।
6) वहीँ, एफएमसीजी क्षेत्र जो कोविड के दौरान भी कम प्रभावित हुआ था, अब और तेजी से बढ़ रहा है।
७) कंपनी को सिगरेट कारोबार में हेल्दी आउटलुक मार्जिन, बेहतर कैपिटल एलोकेशन के चलते शेयर के लिए अच्छे सेंटीमेंट बने हैं।
८) इन सबका मिला जुला असर अब ITC शेयर की कीमत पर भी देखा जा रहा है।
९) बता दे कि आईटीसी कोलकाता बेस्ड कंपनी है, जिसकी उपस्थिति कई कारोबार में है।
१०) ITC कंपनी में एफएमसीजी, होटल कारोबार, पैकेजिंग, पेपरबोर्ड्स, स्पेशियलिटी पेपर्स और एग्रीबिजनेस आदि बिज़नेस में शामिल हैं।
यह भी पढ़ें –