CBSE 12th Result Out: सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ सेकेंडरी एजुकेशन ने 12वीं कक्षा परिणाम आज घोषित कर दिए है. सीबीएसई के परिणामों के अनुसार इस साल 2022 (CBSE 12th Result Out) में 92.71 प्रतिशत छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए हैं. वहीँ, वर्ष 2021 में 99.37% विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए थे.
केन्द्रीय बोर्ड बीएसई ने 12वीं कक्षा का परिणाम आज जारी कर दिया है. इस वर्ष सीबीएसई की कक्षा 12वीं के रिजल्ट के अनुसार 92.71 परसेंट विद्यार्थी सफल हुए हैं. वहीँ, पिछले वर्ष में ये प्रतिशत कम था. साल 2021 में 99.37% छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए थे.
इस बार छात्राओं ने छात्रों से 3.29 परसेंट अच्छा परफॉरमेंस दिया है. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 12वीं कक्षा में 33 हजार से अधिक छात्रों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राफ्त किए है. वहीँ 1.34 लाख ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए. इस बार बोर्ड कि परीक्षाएं दो सत्रों में आयोजित कि गई थी.
पहले सत्र की परीक्षा को 30% और द्वितीय सत्र की परीक्षा को 70 प्रतिशत का महत्व दिया गया था.सीबीएसई अधिकारी के अनुसार, 12वीं में सैद्धांतिक परीक्षा के लिए प्रथम सत्र के अंकों को 30 प्रतिशत का महत्व दिया गया. वहीँ, दुसरे सत्र के अंकों को 70 प्रतिशत का महत्व दिया गया. बोर्ड ने प्रैक्टिकल पेपर के लिए भी दोनों सत्रों में इसी तरीके से अंकों को प्राथमिकता दी है.
CBSE 12th Result Out ऐसे चेक करें
12वीं कि परीक्षा का रिजल्ट केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in चेक कर सकते है. वेबसाइट पर कक्षा 10वीं या 12वीं कक्षा परिणाम 2022 लिंक पर क्लिक करें. इसके बाद अपना बोर्ड रोल नंबर, जन्म तिथि और स्कूल नंबर दर्ज करें. अंत में सबमिट बटन पर क्लिक करें. आपको सीबीएसई बोर्ड 12वीं का परिणाम 2022 स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा.
शिक्षा से सम्बंधित ख़बरें जानने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज Freaky Funtoosh को लाइक और ट्विटर पर हमें फॉलो करें.
यह भी पढ़ें –