IAF Agnivayu 2023 Recruitment

IAF Agnivayu 2023 Recruitment: अग्निवायु भर्ती 2023 का नोटिस हुआ जारी, नवंबर के पहले सप्ताह से आवेदन शुरू

IAF Agnivayu 2023 Recruitment: भारतीय वायु सेना ने एयर फोर्स अग्निवायु भर्ती 2023 के लिए नोटिस जारी किया है. ऐसे युवा जो तैयारी कर रहे है, उनके लिए यह एक महत्वपूर्ण जानकारी है. हाल ही में भारतीय वायु सेना ने अग्निपथ योग्यता के अंतर्गत वर्ष 2023 में अग्निवायु के तौर पर की जाने वाली अग्निवीर की भर्ती के लिए शॉर्ट नोटिस जारी किया है. आइएएफ ने 26 सितंबर 2022 को सुचना जारी की है जिसके मुताबिक अग्निवायु भर्ती (सं. STAR 01/2023) के लिए आवेदन प्रक्रिया नवंबर 2022 के पहले सप्ताह से शुरू होगी. इसके साथ ही, यह प्रक्रिया महिला और पुरुष दोनो ही के लिए शुरू की जाएगी.

आपको बता दे कि निर्धारित आखिरी तारीख आइएएफ अग्निवायु अप्लीकेशन 2023 जमा करने वाले उम्मीदवारों के लिए ऑनलाइन परीक्षा 2023 जनवरी माह के मध्य में किया जाएगा. वहीँ, वायु सेना ने फ़िलहाल इस भर्ती के लिए निश्चित तारीख का ऐलान नहीं किया है.

IAF Agnivayu 2023 Recruitment: यहाँ और ऐसे करें आवेदन?

इस नौकरी के इच्छुक उम्मीदवार भारतीय वायु सेना में अग्निवायु भर्ती (सं. STAR 01/2023) के लिए आवेदन आधिकारिक भर्ती पोर्टल, agnipathvayu.cdac.in पर कर सकते है. बता दे कि आवेदन प्रक्रिया के अंतर्गत उम्मीदवारों को पहले पंजीकरण करना अनिवार्य होगा. इसके बाद पंजीकृत ईमेल आइडी व पासवर्ड के माध्यम से लॉग-इन करेक अपना अप्लीकेशन सबमिट करना होगा. आवेदन से पहले उम्मीदवारों को आइएएफ अग्निवायु भर्ती 2023 नोटिफिकेशन ध्यान से पढ़ ले, जो जल्द ही वायु सेना द्वारा भर्ती पोर्टल पर जारी कर दिया जाएगा.

IAF Agnivayu 2023 Recruitment: कौन-कौन आवेदन कर सकता है?

उपरोक्त वायु सेना में अग्निवायु भर्ती के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों को विज्ञान विषय (फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ) में कम से कम 50 प्रतिशत अंकों और अंग्रेजी में 50 फीसदी अंकों के साथ 12वीं उत्तीर्ण होना अनिवार्य है. वहीँ, न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ डिप्लोमा किए उम्मीदवार भी आवेदन कर सकेंगे. अन्य विषयों के लिए उम्मीदवारों को कुल 50 प्रतिशत अंकों एवं अंग्रेजी में कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ 12वीं उत्तीर्ण होना चाहिए. इसके अलावा आयु सीमा व योग्यता से सम्बन्धित अधिक जानकारी के लिए भर्ती विज्ञापन जरुर देखें.

करियर गाइडेंस (Career Guidance) की ऐसी ख़ास खबरों को प्राफ्त करने के लिए आप हमारी वेबसाइट फ्रीकी फंटूश का फेसबुक पेज लाइक करें और सोशल मीडिया पर हमें फॉलो करें. समय-समय पर प्रकाशित लेख के Notification आपको अपने मोबाइल पर मिलते रहेंगे.

यह भी पढ़ें –

IIT JEE Advanced 2022 Result: यहाँ देखें टॉपर्स की लिस्ट

भारत के टॉप 10 जॉब पोर्टल्स | Top 10 Job Portals in India

पुलिस विभाग में निकली बम्पर भर्ती, सैलरी 44,900 से 99,800

IAF Agnivayu 2023 Recruitment
IAF Agnivayu 2023 Recruitment