IIT JEE Advanced 2022 Result

IIT JEE Advanced 2022 Result: यहाँ देखें टॉपर्स की लिस्ट

IIT JEE Advanced 2022 Result: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, बॉम्बे जेईई एडवांस्ड 2022 का परिणाम घोषित हो चूका हैं. कैंडिडेट्स www.jeeadv.ac.in ऑफिसियल वेबसाइट पर रिजल्ट चेक कर सकते है. संस्थान ने IIT JEE टॉपर्स के नाम की लिस्ट भी जारी कर दी हैं. परीक्षा में IIT बॉम्बे ज़ोन के आर के शिशिर ने प्रथम स्थान प्राफ्त किया है, और लड़कियों में IIT दिल्ली ज़ोन की तनिष्का काबरा ने टॉप किया है.

आपको बता दें कि, आर के शिशिर ने जेईई एडवांस्ड (IIT JEE Advanced 2022 Result) में 360 अंकों में से 314 अंक और तनिष्का काबरा ने 360 में से 277 अंक हासिल किए है. दूसरी तरफ, आर के शिशिर के बाद, पोलू लक्ष्मी साई लोहित रेड्डी और थॉमस बीजू चिरामवेलिल ने CRL रैंक 2 हासिल किया है. इनके बाद CRL रैंक 4 पर वांगपल्ली साई सिद्धार्थ और CRL रैंक 5 पर मयंक मोटवानी आए है. इस साल, कुल 160038 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था और 155538 दोनों पेपरों के लिए विद्यार्थी उपस्थित हुए, जिनमें से 40712 उम्मीदवारों ने सफलता पाई है.

कॉमन रैंक लिस्ट (CRL) के मुताबिक, ZEE Advance 2022 के टॉप 10 विद्यार्थियों की सूची
1 आर के शिशिर IIT Mumbai
2 पोलु लक्ष्मी साई लोहित रेड्डी
3 थॉमस बीजू चिरामवेली
4 वांगपल्ली साई सिद्धार्थ
5 मयंक मोटवानी
6 पोलीसेट्टी कार्तिकेय
7 प्रतीक साहू
8 धीरज कुरुकुंड
9 महित गढ़ीवाला
10 वेचा ज्ञाना महेश

IIT बॉम्बे जोन के टॉपर्स स्टूडेंट्स की लिस्ट

आर के शिशिर (AIR 1)

प्रतीक साहू (AIR 7)

महित गढ़ीवाला (AIR 9)

विशाल बिसानी (AIR 13)

अरिहंत वशिष्ठ (AIR 17)

यहां देखें- IIT दिल्ली जोन के टॉपर्स की लिस्ट

मयंक मोटवानी (AIR 5)

तनिष्का काबरा (16)

सक्षम राठी (18)

नव्या (20)

हर्ष कुमार (21)

उम्मीदवार जेईई एडवांस (ZEE Advance 2022) का परिणाम संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर देख सकते हैं. इस परिणाम के साथ-साथ संस्थान ने फाइनल लिस्ट भी जारी की है. उपस्थित उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं.

IIT JEE Advanced 2022 Result की प्रोविजनल आंसर की 3 सितंबर को जारी की गई थी और इस सूचि पर आपत्ति दर्ज करने की अंतिम तिथि 4 सितंबर, 2022 रखी थी. फिलहाल सफल उम्मीदवार JoSAA काउंसलिंग के लिए आवेदन कर सकते हैं, जो अन्य के अलावा, IIT प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है. यह प्रक्रिया आगामी 12 सितंबर से शुरू होगी. उम्मीदवार आईआईटी जेईई की आधिकारिक साइट के माध्यम से अधिक संबंधित जानकारी चेक कर सकते हैं.

IIT JEE Advanced 2022 Result- Direct Link

Final answer key- Direct link

इस परीक्षा के अलावा आर्किटेक्चर एप्टीट्यूड टेस्ट 2022 ऑनलाइन परीक्षा की जानकारी भी यहाँ दी जा रही है. निश्चित समय के अनुसार, आर्किटेक्चर एप्टीट्यूड टेस्ट 2022 ऑनलाइन परीक्षा 11 सितंबर, 2022 को सुबह 10 बजे से 12 सितंबर, 2022 को शाम 5 बजे तक आयोजित होगी.

करियर गाइडेंस (Career Guidance) की ऐसी ख़ास खबरों को प्राफ्त करने के लिए आप हमारी वेबसाइट फ्रीकी फंटूश का फेसबुक पेज लाइक करें और सोशल मीडिया पर हमें फॉलो करें. समय-समय पर प्रकाशित लेख के Notification आपको अपने मोबाइल पर मिलते रहेंगे.

यह भी पढ़ें –

भारत के टॉप 10 जॉब पोर्टल्स | Top 10 Job Portals in India

Shocking Fact: जानिए एक सेकंड में क्या-क्या होता है?