Blue new job button on white keyboard

NIACL AO Job Registration 2023: 450 रिक्त पदों के लिए जल्द करें आवेदन

NIACL AO Job Registration 2023: न्यू इंडिया अश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (NIACL) ने रिक्त पदों प्रशासनिक अधिकारी (विशेषज्ञ और जनरलिस्ट – स्केल I) के पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 1 अगस्त 2023 से शुरू कर दी है. योग्य और इच्छुक उम्मीदार उपरोक्त पदों के लिए लास्ट डेट से पहले अप्लाई कर सकते है.

NIACL AO Job Registration 2023 की जानकारी

NIACL AO Job Registration 2023: बीमा सेक्टर में करियर बनाने के युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है. प्रशासनिक अधिकारी (जनरलिस्ट और विशेषज्ञ- स्केल I) के रिक्त पदों के लिए न्यू इंडिया अश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (NIACL) ने आवेदन आमत्रित किए है.

विभाग ने ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आज यानी 01 अगस्त 2023 से शुरू कर दी है. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 21 अगस्त, 2023 तक इन रिक्त पदों के लिए आवेदन कर सकते है. आपको विघाग की आधिकारिक वेबसाइट www.newindia.co.in पर जाकर उपरोक्त पदों के लिए आवेदन करना हैं.

इस जॉब के लिए पहले चरण की ऑनलाइन एग्जाम (ऑब्जेक्टिव) अस्थायी रूप से 09 सितंबर को होगी. वहीँ, दूसरे चरण की ऑनलाइन परीक्षा (ऑब्जेक्टिव + वर्णनात्मक) आगामी 08 अक्तूबर, 2023 को होने वाली है. जानकारी के मुताबिक, इस भर्ती अभियान का मुख्य लक्ष्य कुल 450 प्रशासनिक अधिकारी पदों को भरना है.

करियर गाइडेंस (Career Guidance) सरकारी नौकरी (Government Jobs) की ऐसी ख़ास खबरों को प्राफ्त करने के लिए आप हमारी वेबसाइट फ्रीकी फंटूश का फेसबुक पेज लाइक करें और सोशल मीडिया पर हमें फॉलो करें. समय-समय पर प्रकाशित लेख के Notification आपको अपने मोबाइल पर मिलते रहेंगे.

यह भी पढ़ें –

Indian Air Force Agniveer Recruitment 2023: इंडियन एयरफोर्स में 12th पास के लिए निकली बम्पर भर्ती

Sports Authority of India Jobs 2023: SAI में निकली कई पदों पर भर्तियां, जल्द करें आवेदन

Blue new job button on white keyboard
Blue new job button on white keyboard