Post Office Recruitment 2023: सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले युवाओं के लिए भारतीय डाक (Post Office) विभाग के साथ अन्य विभागों में भी बम्पर भर्तियाँ निकली है. यदि आपका सपना गवर्नमेंट जॉब का है, तो आप आवेदन कर सकते है.
हर साल भारत सरकार कई विभागों में रिक्त पदों के लिए विज्ञप्ति जारी करती है. लाखों बेरोजगार युवा साल-दर-साल इन नौकरियों के लिए तैयारी करते है. लेकिन इन युवाओं को समय पर सही नौकरी की जानकारी नहीं मिल पाती है. ऐसे में आप हमारे पोर्टल से जुड़कर इनका जानकारी सही समय पर पा सकते है.
Post Office Recruitment 2023 की जानकारी
अनारक्षित श्रेणी के लिए रिक्त पद – 13628
ओबीसी के लिए पदों की संख्या – 6051
एससी केटेगरी के लिए 4138 पद
एसटी के लिए 2669 रिक्त पद
पीडब्लूडी-ए के लिए 195 पद
पीडब्लूडी-बी के लिए 220 पद
पीडब्लूबी-सी 233 पद खाली
PWD-DE 70 पद
ईडब्लूएस रिक्त पदों के लिए भर्ती – 2847
वहीँ, भारतीय डाक विभाग की भर्ती के लिए 30041 पद भरे जाएंगे.
Indian Post GDS Recruitment 2023
योग्य एंव इच्छुक उम्मीदवार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. उपरोक्त पदों के ली आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 23 अगस्त 2023 है. इसके साथ ही, आवेदन पत्र में संपादन या सुधार विंडो 24-26 अगस्त तक खुली रहेगी.
होनहार 10वीं पास युवा भारतीय डाकघर से लेकर कई क्षेत्रों में नौकरियों के लिए ऐसे करें आवेदन
India Post GDS Recruitment 2023: भारतीय डाक विभाग ने बंपर भर्तियां जारी की हैं. भारतीय डाक विभाग में नौकरी के इच्छुक 10वीं पास युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है.
Post Office Recruitment 2023
पदों का विवरण – सहायक ब्रांच पोस्ट मास्टर (ABPM), ब्रांच पोस्ट मास्टर (BPM) और ग्रामीण डाक सेवक (GDS) पदों की भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 03 अगस्त 2023 से शुरू हो चुकी है.
करियर गाइडेंस (Career Guidance) सरकारी नौकरी (Government Jobs) की ऐसी ख़ास खबरों को प्राफ्त करने के लिए आप हमारी वेबसाइट फ्रीकी फंटूश का फेसबुक पेज लाइक करें और सोशल मीडिया पर हमें फॉलो करें. समय-समय पर प्रकाशित लेख के Notification आपको अपने मोबाइल पर मिलते रहेंगे.
यह भी पढ़ें –