Top 10 Job Portals in India

भारत के टॉप 10 जॉब पोर्टल्स | Top 10 Job Portals in India

Top 10 Job Portals in India: जैसे-जैसे भारत की जनसँख्या बढ़ती जा रही है, बेरोजगारों की संख्या में भी बढ़ोतरी होती जा रही है. फ़िलहाल हिंदुस्तान की आबादी लगभग 131 करोड़ से भी ज्यादा हो चुकी है. देश में तक़रीबन 65 फीसदी आबादी 30 साल के उम्र वाले लोगों की हैं और ये वे लोग है जिनको नौकरी की जरूरत होती हैं. वहीँ भारत जैसे देश में जॉब या रोजगार मिल पाना इतना आसन नही हैं. इस देश में नौकरी पाने के लिए आपको सही तरीके से तलाश करना बेहद जरुरी है. हम आपको कुछ ऐसे ऑनलाइन जॉब पोर्टल्स के बारे में बताने जा रहे है, जिनके माध्यम से प्राइवेट जॉब्स आसानी से मिल सकती है.

आज की इस आधुनिक और फ़ास्ट लाइफ में ऑनलाइन जॉब पोर्टल (Top 10 Job Portals in India) की भूमिका रोजगार दिलाने में काफी महत्वपूर्ण हैं. अगर आप आसानी से एक अच्छी जॉब पाना चाहते हैं तो अपने बायोडाटा (Resume) को निम्नलिखित जॉब पोर्टल्स पर जरूर अपलोड करें.

Top 10 Job Portals in India की सहायता से प्राइवेट जॉब पाए

#1 बाबाजॉब (Babajob) ऑनलाइन जॉब पोर्टल युवाओं को प्राइवेट नौकरी दिलाने में काफी मददगार हैं. आप इस वेबसाइट के माध्यम से समय-समय पर जॉब अलर्ट (Job Alert) भी पा सकते हैं. इस वेबसाइट के द्वारा सेल्स जॉब्स (Sales Jobs), ड्राइवर्स जॉब (Driver Job), कॉल सेंटर जॉब्स (Call Center Jobs), बीपीओ जॉब (BPO Job), मार्केटिंग जॉब्स (Marketing Jobs), और डाटा एंट्री जॉब्स (Data Entry Jobs) प्राफ्त कर सकते है.

कंपनी की वेबसाइट – http://www.babajob.com/

#2 क्लिकजॉब्स (ClickJobs) पोर्टल के माध्यम से आप जरूरतमंद लोगो से जुड़ सकते हैं. आप इस वेबसाइट पर अपने जॉब प्रोफाइल को खुद बना सकते हैं. इसके साथ ही जॉब ढूढने में ये वेबसाइट आपकी बहुत सहायता करती हैं.

जॉब पोर्टल – http://www.clickjobs.com/

#3 करियरऐज (Careerage) यह पोर्टल फ्रेशेर्स और अनुभवी दोनों तरह के लोगों को कई प्रकार की प्राइवेट जॉब दिलाने में मदद करता हैं. ये वेबसाइट 1999 से बेरोजगार युवाओं को जॉब्स दिलाता आ रहा हैं. यह साईट जॉब ढूढने में आपकी काफी हेल्प कर सकता हैं.

जॉब पोर्टल – http://www.careerage.com/

#4 नौकरी हब (Naukri hub) यह जॉब वेबसाइट उत्तर भारतीय राज्यों में काफी लोकप्रिय हैं. यदि आप इस क्षेत्र में रहते है तो इस वेबसाइट के माध्यम से जॉब या नौकरी पा सकते हैं.

वेबसाइट – http://www.naukrihub.com/

#5 करियरजेट(CareerJet) भी एक जॉब पोर्टल साईट हैं जहाँ पर आपको प्राइवेट जॉब खोजने में काफी मदत मिलेगा. इस वेबसाइट को प्रयोग करना बेहद आसन हैं यहाँ पर सारे विकल्प आप आसानी से समझ सकते हैं.

वेबसाइट – http://www.careerjet.com/

#6 फ्रेशर्स वर्ल्ड (Fresher World) फ्रेशर्स बेरोगारों के लिए ये जॉब पोर्टल्स सबसे बेहतर विकल्प है. सबसे खास बात ये पोर्टल प्रशिक्षित और अनुभवी लोगो को नौकरी दिलाने में बहुत ही मदद करता हैं. जो भी बेरोजगार लोग जॉब या नौकरी ढूढ़ रहे हैं, वे इस वेबसाइट पर अपना Resume Upload कर सकते है.

वेबसाइट – https://www.freshersworld.com/

#7 नौकरी (Naukri.com) प्राइवेट सेक्टर जॉब्स उपलब्ध कराने में यह पोर्टल नंबर वन है. यह भारत का सबसे बड़ा ऑनलाइन नौकरी पोर्टल (Top 10 Job Portals in India) हैं. इस वेबसाइट पर आप लगभग सभी क्षेत्र की प्राइवेट नौकरी के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आप इस पोर्टल पर अपने रिज्यूमे को डालकर आसानी से नौकरी पा सकते हैं. आप अपने जॉब से सम्बंधित कंपनी में ऑनलाइन अप्लाई भी कर सकते हैं. सबसे खास बात ये वेबसाइट 1997 बेरोजगारों को रोजगार में सहायता करती आ रही है.

वेबसाइट – https://www.naukri.com/

#8 टाइम्स ग्रुप (Times Group) की एक जॉब्स से सम्बंधित सहायक वेबसाइट है, जो भारत में तेजी से लोगों को जॉब दिलाने का काम कर रही हैं. ये वेबसाइट सभी क्षेत्रो में नौकरी चाहने वालो के लिए बेहतर अवसर प्रदान करता हैं. प्राइवेट कम्पनीज में जॉब पाने के लिए अपना रResume इस वेबसाइट पर डाल सकते हैं.

वेबसाइट – http://www.timesjobs.com/

#9 मोंस्टर इंडिया (Monster India), यह भी भारत में सबसे बड़ी जॉब दिलाने वाली वेबसाइट हैं. नौकरी के इछ्छुक लोगों के ये वेबसाइट सभी क्षेत्र में नौकरी दिलाने का प्रयास करती हैं. आपको इस वेबसाइट में बहुत से ऐसे फीचर मिलेंगे जो आपको जॉब दिलाने में मददगार होंगे. यह प्राइवेट जॉब्स के लिए एक बेहतर विकल्प है. अप इस वेबसाइट पर अपना रिज्यूमे जरूर अपलोड करें.

वेबसाइट – http://www.monsterindia.com/

#10 इंडीड (Indeed) ये ऑनलाइन जॉब पोर्टल एडवांस टेक्नोलॉजी के साथ बहुत ही त्वरित नौकरी दिलाने में सहायता करता है. ये वेबसाइट फ्री और पेड दोनों में अपनी सर्विस देता है. ये वेबसाइट ऐसे उम्मीदवारों के लिए विशेषरूप से उपयोगी हैं, जो प्राइवेट नौकरी तलाश करते हैं. इस वेबसाइट पर 10वी, 12वी पास कैंडिडेट से लेकर एमसीए (MCA), एमबीए (MBA) तक के कैंडिडेट को जॉब दिलाने में सहायक हैं.

वेबसाइट – https://www.indeed.co.in/

उपरोक्त ऑनलाइन जॉब्स पोर्टल के अलावा आप निम्नलिखित वेबसाइट पर भी जॉब्स के लिए अपना बायोडाटा अपलोड कर सकते है.

क्विकर
लिंक्डइन।
ग्लासडोर
जॉब्स फॉर हर
शाइन डॉट कॉम
गूगल जॉब्स

यह भी पढ़ें –

पुलिस विभाग में निकली बम्पर भर्ती, सैलरी 44,900 से 99,800

Shocking Fact: जानिए एक सेकंड में क्या-क्या होता है?