8 Upcoming Hindi Movies: ‘एक विलेन रिटर्न्स’, ‘शाबाश मिट्ठू’, ‘शमशेरा’

hindi movies 2022

8 Upcoming Hindi Movies: मनोरंजन की दुनिया में धूम मचाने के लिए इस माह 8 फिल्मे रिलीज़ होने जा रही है। बॉक्स ऑफिस पर कौन सी फिल्मे इस महीने दिखाई जाएंगी? जुलाई माह में रिलीज होने वाली फिल्मों में ‘एक विलेन रिटर्न्स’, ‘शाबाश मिट्ठू’, ‘शमशेरा’, ‘रॉकेट्री दः नंबी इफेक्ट’,ओम – द बैटल विदिन जैसी कई शानदार फिल्में शामिल हैं. तो चलिए एक-एक करके आपको बताते हैं कि कौन-कौन सी फिल्में रिलीज हो गई है और कौन-कौन सी फिल्म कब रिलीज होगी?

जुलाई माह में रिलीज होने वाली फिल्मों में ‘एक विलेन रिटर्न्स’, ‘शाबाश मिट्ठू’, ‘शमशेरा’, ‘रॉकेट्री दः नंबी इफेक्ट’,ओम – द बैटल विदिन जैसी कई शानदार फिल्में शामिल हैं. तो चलिए एक-एक करके आपको बताते हैं कि कौन-कौन सी फिल्में रिलीज हो गई है और कौन-कौन सी फिल्म कब रिलीज होगी?

8 Upcoming Hindi Movies

1 जुलाई 2022 जुलाई यानी शुक्रवार रिलीज़ हो चुकी फिल्मे. एक जुलाई को आर माधवन की फिल्म ‘रॉकेट्री दः नंबी इफेक्ट’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. यह फिल्म बायोपिक इसरो के पूर्व वैज्ञानिक और एयरोस्पेस इंजीनियर नंबी नारायण के जीवन पर आधारित है, जिन पर जासूसी का आरोप था. आपको बता दे क़ी इस फिल्म में सुपरस्टार शाहरुख खान और सूर्या भी ख़ास भूमिका में हैं.

Rocketry Trailer 2 | R. Madhavan | Simran Bagga

वही, सिनेमाघरों में ‘रॉकेट्री दः नंबी इफेक्ट’ फिल्म को टक्कर देने ओम – द बैटल विदिन भी मस्त मूवी है. एक्शन थ्रिलर से भरपूर इस फिल्म में आदित्य रॉय कपूर, आशुतोष राणा, जैकी श्रॉफ और संजना सांघी मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म का निर्देशन कपिल वर्मा ने किया है.

ओम ट्रेलर | आदित्य रॉय कपूर | संजना सांघी

विद्युत जामवाल की फिल्म का लम्बे समय से इन्तजार कर रहे उनके फैंस के लिए ‘खुदा हाफिज पार्ट 2’ बनकर तैयार है। मूवी मेकर्स 8 जुलाई को इस फिल्म को रिलीज करने जा रहे है।

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान पर आधारित फिल्म ‘शाबाश मिट्ठू’ भी बन चुकी है। इस फिल्म के जरिए मिताली राज के करियर और निजी जीवन के संघर्ष की कहानी को तापसी पन्नू पर्दे पर निभाने वाली हैं। यह फिल्म 15 जुलाई 2022 को रिलीज होने वाली हैं।

शाबाश मिठू ट्रेलर | तापसी पन्नू

इसके साथ ही आलिया भट्ट के पति रणबीर कपूर की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘शमशेरा’ भी इसी माह रिलीज होने वाली है। रणबीर कपूर के फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. यह फिल्म 22 जुलाई 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म का ट्रेलर और टीजर इतना शानदार है कि फैंस फिल्म को पहले ही हिट बता रहे हैं.

Shamshera Trailer | Ranbir Kapoor


जासूसी एक्शन थ्रिलर का शौक रखने वालों के लिए विक्रांत रोना जल्द ही रिलीज़ होगी। मशहूर एक्टर किच्चा सुदीप की जासूसी एक्शन थ्रिलर फिल्म 28 जुलाई, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। आपको बता दे कि फिल्म में किच्चा सुदीप के अपोजिट एक्ट्रेस जैकलिन फर्नांडीस होंगी। सबसे खास बात ये फिल्म 3D विज़ुअल्स में बनी है।

‘फिल्म ‘एक विलेन रिटर्न’ 29 जुलाई 2022 को बड़े पर्दे पर रिलीज होने बाली है। मुख्य भूमिका में एक विलेन रिटर्न में अर्जुन कपूर, जॉन अब्राहम और दिशा पाटनी दिखाई देंगे। इस फिल्म का ट्रेलर 30 जून को रिलीज हो चूका है। Image Credit

यह भी पढ़ें –

Pathan First Look Released: फैंस ने कहा Blockbuster, आप क्या कहेंगे?

Top 10 Secrets about Tina Turner Top 10 Secrets About Donna Adrian Gaines