Actress Angela Lansbury Death

Angela Lansbury Death: ‘मर्डर, शी रोट’ फेम एंजेला लैंसबरी का 96 वर्ष की आयु में निधन

Actress Angela Lansbury Death: अभिनेत्री एंजेला लैंसबरी का 96 साल की उम्र में लॉस एंजलिस स्थित घर में निधन हो गया। उन्हें ‘मर्डर, शी रोट’ में किरदार राइटर जासूस के लिए पहचाना जाता था। ‘मर्डर, शी रोट’ सीरीज में अपने किरदार राइटर जासूस के लिए लोकप्रिय अभिनेत्री एंजेला लैंसबरी का निधन (Actress Angela Lansbury Death) हो गया। उन्होंने 11 अक्टूबर को 96 साल की उम्र में लॉस एंजलिस में अंतिम सांस ली। इसकी पुष्टि उनके परिवार के द्वारा की गई है।

एंजेला लैंसबरी ने अपने आठ दशक के करियर में नकारात्मक किरदारों से लेकर जासूस और कॉमेडी भूमिकाओं में शानदार अभिनय से अमिट छाप छोड़ी है। उनके परिवार ने इस दुख की घड़ी में निजता बनाए रखने की अपील की है। एंजेला लैंसबरी ने टेलीविजन इंडस्ट्री में ही नहीं बल्कि स्टेज आर्टिस्ट के रूप में अपनी अपनी परफॉर्मेंस से लोगों का दिल जीता था। इसके लिए उन्होंने पांच पार टोनी अवॉर्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है।

Actress Angela Lansbury Death

Actress Angela Lansbury Death at 96
Actress Angela Lansbury Death at 96

दिग्गज अभिनेत्री को साल 2009 में ‘ब्लिथ स्पिरिट’ में उनके शानदार अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के पुरस्कार से भी नवाजा गया था। एंजेला ने टीनएज में ही हॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत कर दी थी। उन्होंने साल 1944 में आई गैसलाइट से डेब्यू किया था। एंजेला लैंसबरी को अपनी पहली फिल्म के तकरीबन सात दशक बाद, साल 2013 में लाइफटाइम अचीवमेंट के मानद ऑस्कर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था।

उस समय अभिनेत्री एंजेला की उम्र 88 वर्ष थी। इसके अलावा उन्हें 1945 में फिल्म ‘द पिक्चर ऑफ डोरियन ग्रे’ और 1962 में फिल्म ‘द मंचूरियन’ कैंडिडेट में काम करने के लिए ऑस्कर अवॉर्ड के लिए नामित किया गया था। एंजेला लैंसबरी को अभिनय की दुनिया में उनके विशिष्ट योगदान के लिए याद रखा जाएगा।

Actress Angela Lansbury Death

Angela Lansbury Death
Angela Lansbury Death

मनोरंजन जगत (Entertainment News) की ऐसी ख़ास खबरों को प्राफ्त करने के लिए आप हमारी वेबसाइट फ्रीकी फंटूश का फेसबुक पेज लाइक करें और सोशल मीडिया पर हमें फॉलो करें. समय-समय पर प्रकाशित लेख के Notification आपको अपने मोबाइल पर मिलते रहेंगे.

यह भी पढ़ें –

Planet Of The Apes: ‘प्लैनेट ऑफ द एप्स’ की नई फिल्म का फर्स्ट लुक हुआ आउट, टाइटल और रिलीज़ डेट का हुआ एलान

Halloween Ends Trailer Release: ट्रेलर इतना खौफनाक है तो फिल्म कैसी होगी

The Lord of the Rings New Trailer: यहाँ देख पाएंगे न्यू सीरीज