Anand Mahindra Reaction On Jawan Song Zinda Banda Shahrukh

Anand Mahindra Reaction On Jawan Song: 57 की उम्र में King Khan का डांस देख आनंद महिंद्रा हुए हैरान, किया मस्त ट्वीट

Anand Mahindra Reaction On Jawan Song: किंग शाहरुख खान की आगामी फिल्म ‘जवान’ का लेटेस्ट सॉन्ग Zinda Banda रिलीज हो चुका है. इस गाने को लेकर बिजनेस टाइकून आनंद महिंद्रा काफी इंप्रेस हुए हैं. अपने ट्वीटर हैंडल पर उन्होंने शाहरुख के डांस की जमकर तारीफ की है.

Anand Mahindra Reaction On Jawan Song: देश-विदेश और सोशल मीडिया पर शाहरुख खान स्टारर फिल्म ‘जवान’ चर्चाओं में बनी हुई है. इस फिल्म का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. हाल ही में इस फिल्म का गाना ‘जिंदा बंदा’ रिलीज किया गया है. इस फिल्म के गाने में 57 साल की उम्र के किंग खान ने धांसू डांस किया है. जिसे देखकर हर कोई हैरान है. इंडियन बिजनेस आइकॉन आनंद महिंद्रा ने भी जमकर तारीफ़ की है.

Anand Mahindra Reaction On Jawan Song जिन्दा बंदा

बॉलीवुड किंग खान का ये सॉन्ग ‘जिंदा बंदा’ रिलीज होते ही सुर्ख़ियों में है. यह सॉन्ग यूट्यूब पर म्यूजिक में नंबर वन पर ट्रेंड कर रहा है. इस सॉन्ग पर अब तक 44 मिलियन व्यूज मिल चुके चुके हैं. गाने में शाहरुख का डांस देख उनके फैंस के साथ बिजनेस टाइकून आनंद महिंद्रा भी बहुत ही एक्साइटेड हैं.

उन्होंने ट्विटर पर ट्वीट कर शाहरुख की उम्र को लेकर और उनके जबरदस्त डांस की तारीफ की है. बता दे कि इस ट्वीट में उन्होंने लिखा, “ये हीरो 57 साल का है. इनकी उम्र ग्रेविटी प्रोसेस को भी मात दे रही है. ये दूसरों से ज्यादा जिंदादिल हैं. बंदा हो तो ऐसा.”

बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान भी अपने प्रभावी ट्वीट के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने आनंद महिंद्रा के ट्वीट का कुछ यूँ जवाब दिया. शाहरुख़ ने रीट्वीट करते हुए लिखा, “जिंदगी बहुत छोटी और तेज है सर, बस इसके साथ बने रहने की कोशिश कर रहा हूं. कोशिश कर रहा हूं और अधिक से अधिक लोगों को एंटरटेन कर सकूं…हंसें, रोएं…या उड़ें…उम्मीद है कि कुछ लोग स्टार्स के साथ स्विम कर सकें…खुशी के कुछ पलों के सपने देखें.”

Shahrukh Khan’s Reply to Anand Mahindra’s Tweet जिन्दा बंदा सोंग

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जवान फिल्म 7 सितंबर को थिएटर्स में रिलीज़ होगी. ये फिल्म एटली के निर्देशन में बनाई गई है. शाहरुख खान के अलावा इस फिल्म में थलापति विजय और नयनतारा मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. आपको बता दे कि इस गाने में शाहरुख़ ने लगभग 1000 से ज्यादा फीमेल डांसर्स के साथ डांस किया, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है.

मनोरंजन जगत (Entertainment News) की ऐसी ख़ास खबरों को प्राफ्त करने के लिए आप हमारी वेबसाइट फ्रीकी फंटूश का फेसबुक पेज लाइक करें और सोशल मीडिया पर हमें फॉलो करें. समय-समय पर प्रकाशित लेख के Notification आपको अपने मोबाइल पर मिलते रहेंगे.

यह भी पढ़ें –

Art Director Nitin Desai: फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई ने की आत्महत्या

Zinda Banda Jawan Song: 1000 फीमेल डांसर्स के साथ किंग खान ने जमकर किया डांस, विडियो देखें