Art Director Nitin Desai: मराठी फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई ने आत्महत्या कर ली है. मुंबई शहर से करीब 80 किलोमीटर दूर कर्ज़त इलाके में बने ND स्टूडियो में उन्होंने फांसी लगाकर ख़ुदकुशी की है. फ़िलहाल, आत्महत्या का कारण सामने नही आया है.
Art Director Nitin Desai का जीवन परिचय
नितिन देसाई का जन्म Mumbai के मुलुन्द (Mulund) शहर में हुआ था. उन्होंने आर्ट डायरेक्टर और प्रोडक्शन डिज़ाइनर के रूप में भारतीय सिनेमा में अपनी पहचान बनाई थी. मराठी और हिंदी फिल्मो में उन्होंने बहुत काम किया था.
डायरेक्टर नितिन देसाई ने इंडियन सिनेमा में अतुलनीय योगदान दिया था. उन्होंने हम दिल दे चुके सनम (1999) फिल्म लगान (2001), देवदास (2002), जोधा अकबर (2008), और प्रेम रतन धन पायो (2015) आदि फिल्मो में बतौर आर्ट डायरेक्टर काम किया था.
डायरेक्टर देसाई फिल्म इंडस्ट्री में लगभग 20 सालों तक सक्रीय रहे. उन्होंने आशुतोष गोवारिकर, विधु विनोद चोपड़ा, राजकुमार हिरानी और संजय लीला भंसाली जैसे नामी डायरेक्टर्स के साथ भी काम किया था. बाद में वे प्रोडूसर बन गए और Chandrakant Productions नाम से प्रोडक्शन हाउस खोला था.
देसाई जी को चार बार National Film Award for Best Art Direction, और 3 बार Filmfare Best Art Direction Award भी दिया गया था. उन्होंने अपनी प्राथमिक शिक्षा Wamanrao Muranjan High School से पूरी की थी. इसके बाद J.J. School of Art and L.S.Raheja school of arts, in Mumbai से फोटोग्राफी की स्टडी की थी.
मनोरंजन जगत (Entertainment News) की ऐसी ख़ास खबरों को प्राफ्त करने के लिए आप हमारी वेबसाइट फ्रीकी फंटूश का फेसबुक पेज लाइक करें और सोशल मीडिया पर हमें फॉलो करें. समय-समय पर प्रकाशित लेख के Notification आपको अपने मोबाइल पर मिलते रहेंगे.
यह भी पढ़ें –