
पर असफलता और प्रेमिका की मार ने उन्हें रणबीर सिंह से पीछे धकेल दिया है | फिल्म के गाने हिट हो चुके है…और हर T.V सीरियल्स रणबीर कपूर के जैसे सपोर्ट में खड़ा दिख रहा है | एक बार फिर कहना पड़ेगा कि जब रणबीर झलक के शौ में लिपसिंग करते दिखते है | एक बानगी वो पूरा समा बांध देते है उनकी आखो से बहते आसू और भावना प्रधान चेहरा उनको स्वत: ही अपने दादा राज कपूर का वारिस घोषित करते है | अच्छे – अच्छे एक्टर भी उस घड़ी में रणबीर कपूर के आसन–पासन में नहीं लगते | झलक की अनटेलेंटेड जज जैक्लीन को प्रतिभागियों को जजमेंट देने के लिये इंटेलेक्चुअल रणबीर से गाईडेंस जरुर लेना चाहिये |
Ae dil hai mushkil Official Trailer
इसी प्रकार से शिल्पा के शौ सुपर डांसर में रणबीर की एक्टिंग के जौहर व जमीन से जुड़े संजीदा अभिनय के लोग कायल होने से नहीं रह पाए | इसमे ये स्पष्ट तो होता है की रणबीर कपूर ने इस बार भी “ए दिल है मुश्किल” में अपने अभिनय की छाप छोड़ी होगी |
“ए दिल का ट्रेलर देखकर लगता है की फिल्म सफलता के झंडे गाड़ेगी लेकिन ट्रेलर में एक बात बड़ी मजेदार बन पडी है की अनुष्का की तुलना में ऐश्वर्या ज्यादा खुबशुरत एण्ड यंग लग रही है ऐश रणबीर से रोमांस करती ज्यादा हॉट एंड सेक्सी लगती है साथ ही आज के दौर की सुपरस्टार आभिनेत्रियो को कोम्प्लेक्स भी दे रही है | अब देखते है करण जौहर,रणबीर कपूर, ऐश्वर्या बच्चन अनुष्का शर्मा की जोड़ी हजारो विरोध के बाद क्या सफलता का गुल खिला पाएगी…? “ए दिल है मुश्किल”पर नामुमकिन नहीं |
Related Article-