Bigg Boss Season 10 – कलर टेलीविज़न के बिग बास सीजन 10 की शुरुआत हो चुकी है | हर बार की तरह हमारे अपने one and only सलमान खान इसको होस्ट कर रहे है. इस शो की तो टीआरपी लगातार गिरती जा रही है पर सल्लू भईया की पर एपिसोट कमाई में दिन पर दिन ईजाफा होता जा रहा है| इस बार बिग बास में टीआरपी बढ़ाने के लिए डबल तड़का लाए है इंडिया वाले vs सेलीब्रिटी !
पहले न. पर इस बार बिग बास में जो मेहमान आए है वो स्वामी ओमजी (O.M.G.) तंत्र सम्राट जिनका दावा है की उनका जीवन ही जगत कल्याण के लिए हुआ है | वे मात्र 1 घंटा सोते है और उनको सब दिखता है | सलमान भाई का उनको लेकर कमेन्ट “जो सब को दिखता है वो स्वामी जी को नहीं दिखता और जो स्वामी जी को दिखता है वो किसी को नहीं दिखता है” |
दुसरे न. पर है सांवली सलौनी लोपामुद्रा राउत जो मिस इंडिया कंटेस्टेंट रही है जो एक सेलेब्रिटी है |
तीसरे न.पर जो गेस्ट है वो मनवीर गुजर्र है जो नॉएडा के रहने वाले है व् अपने गुजरीं अंदाज से बिगबास का एंटरटेनमेंट बनाए रखेगे बकोल उनके आदमी को हिसाब और पैशाब का मजबूत होना चाहिए उनका फंडा है “आये तो वेलकम जाए तो भीड़ कम“
Bigg Boss Season 10
 |
Bigg boss season 10 contestants 2016 on colors tv channel |
चोथे न.पर है नितिभा कोल जो कश्मीरी ब्यूटी है और दिल्ली में ही रहती है | वे मिस फेमिना इंडिया टोप फाईनालिस्ट भी रह चुकी है | साथ ही बिग बास ज्वाइन करने के 2 घंटे पहले तक वह गूगल की एम्प्लाय थी |
पांचवे न.पर रोहन मेहरा एक क्यूट और हेंडसम लवर बाय है जिन्होंने कई लडकियो की रातो की नीद छीनी है|
छठे न.पर रोडीज की दबंग v.j व एक्टर गुरबानी जज है जिनके दोस्तों ने उन्हें इस तरह बिग बास के लिए गाइड किया है. “If you are hungry then eat your hand” इनके साथ ही हमारी मस्तानी दीपिका भी कुछ समय बिग बास के होम में बिताकर अपनी इंटरनेशनल स्टार की छवि गढ़कर आई है |
सातवे न.पर लोकेश कुमारी ( लवी ) गाजे- बाजे के साथ आई जो प्रियंका चोपड़ा की तरह बनना चाहती है, जो कहती है पंगा लोगे तो उड़ा दूंगी | इनके दोस्तों का कहना है . ये “छोटा पैकेट बड़ा धमाका है “ये दिल्ली की कम उतरप्रदेश की ज्यादा लगती है |
आठवे न.पर है “ये रिश्ता क्या कहलाता है “के नैतिक उर्फ़ करन मेहरा
नवे न.पर है क्रिकेटर युवराज सिंह की भाभी आकांक्षा शर्मा (गुडगाव) जिन्होंने आते ही अपनी सासू माँ को हिंदी फिल्मो की वैम्प घोषित कर दिया है |
दसवें खिलाडी है जयपुर के मनोज उर्फ़ मन्नू, जो अपने को जयपुर के हीरो-हीरालाल समझते है.|
ग्यारह न. पर T.V.सेलीब्रिटी उतरन के गोरव चोपड़ा है जो नागिन मोनी राय के कथित बायफ्रेंड भी रह चुके है.
बारहवें न.पर दो बच्चो की माँ व एयर होस्टेज प्रियंका जग्गा |
तेरहवें न.पर है बालीवुड से ठुकराए हुए विलेन राहुल देव | जो इस शो में गरम मसाले का कम करेगे !
चोदहवे व पन्द्रहवे न.पर भोजपुरी फिल्मो की सुपर स्टार बंगालन बाला अन्तरा बिस्वास व इंडिया वालो की तरफ से बंगाल में I.A.S तैयार करने वाले बिहारी बाबू नविन प्रकाश है अब देखिये इस बार इन प्रतिभगियो में कौन कितना जोर लगाता है और बिग बॉस के माहोल को गर्माता है |
Related Articles-