Shilpa Shinde: अंगूरी भाभी ने जीता बिग बॉस सीजन 11

Shilpa Shinde freaky funtoosh
Shilpa Shinde – बिग बाॅस सीजन 11 को लेकर एक दिलचस्प जानकारी सामने आई है। जो लोग भाभी जी के फैन हैं वे दिल थामकर बैठ जाऐं। उनकी धड़कनें कुछ बढ़ने वाली हैं। जी हांए लोकप्रिय रियलिटी शो बिग बाॅस की सीजन 11 में शिल्पा शिंदे ने बाजी मार ली हैं उन्हें इस सीजन का बिग बॉस वीनर घोशित किया गया है।
Shilpa Shinde
गौरतलब है कि बिग बाॅस काफी पुराना रियलिटी शो है। इसे अब तक कई बाॅलीवुड स्टार्स होस्ट कर चुके हैं। जिनमें अरशद वारसीए एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टीए महानायक अमिताभ बच्चन संजय दत्त फराह खान और सलमान खान जैसे सुपर स्टार्स के नाम शामिल हैं। 
 

Shilpa Shinde Watch video Here…

 
कई लोग ऐसे हैं जो कि बिग बाॅस में आने के बाद सेलिब्रिटि बन गए हैं। बिग बाॅस में कंटेस्टेंट बनकर और बिग बाॅस के घर में एंट्री मिलने के साथ कुछ लोगों का नाम बना और उनकी पहचान बन गई तो कुछ लोगों को इस शो से कोई खास फर्क नहीं पड़ा। जब पूर्व बिग बॉस वीनर के बारे में जानकारी जुटाई गई तो कुछ इस तरह की बातें सामने आईं।
 
शिल्पा शिंदे बिग बाॅस सीजन 11 में शिल्पा शिंदे की जीत हुई है। शिल्पा शिंदे को मुकाबला जीतने पर विनर के तौर पर 44 लाख रूपए की राशि कैश दी गई। शो के फिनाले तक पहुंचने के दौरान शिल्पा शिंदे का कड़ा सामना हिना खान के साथ हुआ था। इस शो के सीजन 11 में विकास गुप्ता तीसरे स्थान पर रहे।
 

Read more interesting stuff…

Mercury Official Trailer, Watch Thriller Man Prabhu Deva

Cara Delevingne’s Sexist Jimmy Choo Ad!

Spread Your Love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top 10 Secrets about Tina Turner Top 10 Secrets About Donna Adrian Gaines