Entertainment News| Code Name Tiranga Trailer: बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा की फिल्म कोड नेम तिरंगा का ट्रेलर रिलीज़ कर दिया गया है. आपको बता दे कि इस मूवी का टीजर और पहला लुक कुछ दिनों पहले जारी किया गया था. अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा इस टीज़र में एक्शन अवतार में नजर आई थी. फिल्म के ट्रेलर में परिणीति एजेंट दुर्गा सिंह की भूमिका में दिखाई देंगी. इस फिल्म में वह अपने मिशन और लव लाइफ के साथ संतुलन करती दिखाई देती है. कोड नेम तिरंगा मूवी का ट्रेलर रिलीज होते ही सुर्खियों आ गया है.
Code Name Tiranga Trailer रिलीज़
बॉलीवुड की अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा ने फिल्म का ट्रेलर अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम (parineeti chopra Instagram) पर साझा किया है. सबसे खास बात, कोड नेम तिरंगा के ट्रेलर (Code Name Tiranga Trailer) में परिणीति चोपड़ा का एजेंट दुर्गा सिंह के किरदार में जबरदस्त एक्शन मोड में दिखाई दे रही है. वहीँ, सिंगर और अभिनेता हार्डी संधू डॉ मिर्जा अली की भूमिका में हैं. इस 2 मिनट और 58 सेकंड के ट्रेलर में परिणीति चोपड़ा अपने सभी इमोशंस को छुपाती अपने मिशन को अंजाम देती दिखाई दे रही हैं. फिल्म कोड नेम तिरंगा की कहानी की बात करें तो इस में साल 2001 में पार्लियामेंट पर हुए आतंकी हमले पर आधारित है.
Code Name Tiranga Trailer देखें
View this post on Instagram
इस फिल्म में पार्लियामेंट पर अटैक करने वाले एक आतंकी जो टर्की में छिप जाता है. इसके बारें में जानकारी के बाद एजेंट को इस सीक्रेट मिशन को पूरा करने के लिए भेजा जाता है. ये फिल्म देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत फिल्म है. इस मे परिणीति चोपड़ा और हार्डी संधू के साथ देवेंदु भट्टाचार्य, शरद केलकर, और सब्यसाची चक्रवर्ती जैसे कलाकार लीड रोल में दिखाई देंगे. फ़िलहाल आपको बता दे कि फिल्म 14 अक्टूबर को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है.
मनोरंजन जगत (Entertainment News) की ऐसी ख़ास खबरों को प्राफ्त करने के लिए आप हमारी वेबसाइट फ्रीकी फंटूश का फेसबुक पेज लाइक करें और सोशल मीडिया पर हमें फॉलो करें. समय-समय पर प्रकाशित लेख के Notification आपको अपने मोबाइल पर मिलते रहेंगे.
यह भी पढ़ें –