Friendship Day 2023 Bollywood: भारत में मित्रता दिवस इस बार 6 अगस्त 2023 को मनाया जा रहा है. लेकिन अन्य देशों में यह 30 जुलाई को ही मनाया जाता है. बॉलीवुड में कुछ ऐसे स्टार्स है, जिनकी दोस्ती दुनियाभर में एक मिसाल है.
Friendship Day 2023 Bollywood
मनोरंजन जगत के टॉप 5 फ्रेंड्स जिनकी मित्रता जिन्दगी जीने का और रिश्तों को समझने जा बेहतरीन उदाहरण है. चलिए आपको बताते है, इन खुबसूरत दोस्तों के बारे में…
1. Sikander Kher and Abhishek Bachchan Friendship

अभिषेक बच्चन, साजिद खान, संजय दत्त और रितेश देशमुख की दोस्ती तो आपने टीवी पर देखि होगी. ये तीनो बहुत अच्छे मित्र है. लेकिन सिकंदर और अभिषेक बचपन के लंगोटिया यार है. यूँ कहे की दोनों भाई है. आपने बिलकुल सही सुना है. इस बात का उदाहरण अभिषेक द्वारा इन्स्टाग्राम पर की गई एक पोस्ट है, जो उन्होंने बहुत पहले की थी. इसके जवाब में कमेंट करते हुए सिकंदर ने लिखा था, “रुलाएगा क्या पगले.”
2. Salman Khan and Ajay Devgan Friendship

बॉलीवुड की इस मित्रता के बारे में बहुत कम ही लोग जानते है. सलमान और अजय देवगन बहुत अच्छे दोस्त है. दरअसल, ये मित्र अपना याराना सोशल मीडिया पर शेयर नही करते है. इन दोनों ने एक-दुसरे की फिल्मो में केमियो रोल करके इस बात को साबित भी किया है. दबंग सलमान ने अजय की फिल्म सन ऑफ़ सरदार में Cameo किया था. कहीं, अजय ने सलमान की 2011 में आई फिल्म Ready में केमियो का रोल किया था.
3. Deepika Padukone and Shahana Goswami Friendship

इन दो कलाकारों की मित्रता इनके करियर के शुरुआत के दिनों से है. दीपिका और शहाना का नाम बेस्ट फ्रेंड की लिस्ट में टॉप पर आता है. इन दोनों को आप किसी पार्टी, फंक्शन और इवेंट्स में एक साथ देख सकते है. इतना ही नही, ये खुबसूरत बालाए एक दुसरे की राजदार भी है.
4. Amrita Arora and Kareena Kapoor Khan’s Friendship

तीसरे नंबर पर करीना और अमृता अरोरा की दोस्ती आती है. ये दोनों सोशल मीडिया पर भी काफी फेमस है. एक इंटरव्यू में करीना ने अमृता की तारीफ़ करते हुए कहा था कि “अमृता बहुत इमानदार, मस्तीखोर और सरल है, बॉलीवुड में हमारी दोस्ती की कोई तुलना नही कर सकता.” अमृता ने भी करीना से अपनी दोस्ती को लेकर काफी तारीफ़ की थी.
5. Shahid Kapoor and Ahmed Khan Friendship

यूँ तो बॉलीवुड में पुरुषों की दोस्ती केवल रुपहले पर्दे पर ही दिखाई देती है. लेकिन कुछ एक्टर्स का याराना इतना गहरा है कि उन्हें कोई जुदा नही कर सकता. ऐसी ही एक जोड़ी है शहीद कपूर और अहमद खान की. जी हाँ, कोरियोग्राफर अहमद और शहीद अपने करियर के शुरुआती दिनों से ही बेस्ट फ्रेंड बन गए थे. “आँखों में तेरा ही सपना” म्यूजिक सोंग से दोनों में यारी-दोस्ती हो गई थी. फिल्म इंडस्ट्री में ये दोनों आज भी बहुत अच्छे दोस्त है.
मनोरंजन जगत (Entertainment News) की ऐसी ख़ास खबरों को प्राफ्त करने के लिए आप हमारी वेबसाइट फ्रीकी फंटूश का फेसबुक पेज लाइक करें और सोशल मीडिया पर हमें फॉलो करें. समय-समय पर प्रकाशित लेख के Notification आपको अपने मोबाइल पर मिलते रहेंगे.
यह भी पढ़ें –