Fukrey 3 BO Collection Day 3 Amazing performance on weekend

Fukrey 3 BO Collection Day 3: वीकेंड पर फुकरों ने की धांसू कमाई, तोड़े पिछले रिकॉर्ड

Fukrey 3 BO Collection Day 3: बॉक्स ऑफिस पर फुकरे 3 ने रिलीज़ होते ही शानदार परफॉरमेंस दी है. फिल्म में पुलकित सम्राट, वरुण शर्मा, मनजोत सिंह और ऋचा चड्ढा ने अपने मजेदार अभिनय के साथ एंट्री की हैं. इस फिल्म के पहले और दुसरे पार्ट को जितना दर्शकों ने पसंद किया है, उतना ही प्यार तीसरे भाग को मिल रहा है.

Fukrey 3 BO Collection Day 3: फिल्म फुकरे 3 ने पहले दिन जबरदस्त ओपनिंग की थी, लेकिन दुसरे दिन कलेक्शन कम हो गया था. परन्तु एक बार फिर शनिवार को फुकरे 3 ने जोरदार उछाल के साथ 25 करोड़ की कमाई पहले ही वीकेंड कर ली है. साथ ही, पिछले तीन दिनों का कलेक्शन काफी अच्छा हुआ है. वहीं, उम्मीद है कि आज यानी रविवार को भी ये कलेक्शन जबरदस्त होने वाला है. ये फिल्म 30 करोड़ का आंकड़ा पहले ही वीकेंड पर पार कर सकती है.

Fukrey 3 BO Collection Day 3 अनुमान

Video Credit- NDTV India

बॉक्स ऑफिस एनालिस्ट सचनिल्क के मुताबिक, तीसरे दिन फुकरे 3 ने 11.30 करोड़ की शुरुआती कमाई की है. इसके बाद फिल्म की 3 दिनों की कमाई 27.93 करोड़ हो गई है. दुनियाभर में यह आंकड़ा 30 करोड़ पार हो चुका है. पिछले दो दिनों की कमाई देखें तो पहले दिन 8.82 करोड़ की ओपनिंग करते हुए फुकरे 3 ने अपना खाता खोला था. इसके बाद दूसरे दिन 7.81 करोड़ की केवल कमाई फिल्म ने की थी. लेकिन यह नई बॉलीवुड रिलीज के आगे काफी ज्यादा थी.

आपको बता दें कि, फिल्म फुकरे 1 साल 2013 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. वहीँ, साल 2018 में फुकरे रिटर्न्स आई थी. दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी. इन तीनों फिल्मों का निर्देशन मृगदीप सिंह लांबा ने किया है. जबकि प्रोड्यूसर फरहान अख्तर और रितेश सिद्धवानी हैं. हालांकि फुकरे 3 में अली फजल नहीं हैं. इस फिल्म का बजट केवल 40 करोड़ का है, जो कि एक हफ्ते में ही फिल्म हासिल कर सकती है.

मनोरंजन जगत (Entertainment News) की ऐसी ख़ास खबरों को प्राफ्त करने के लिए आप हमारी वेबसाइट फ्रीकी फंटूश का फेसबुक पेज लाइक करें और सोशल मीडिया पर हमें फॉलो करें. समय-समय पर प्रकाशित लेख के Notification आपको अपने मोबाइल पर मिलते रहेंगे.

यह भी पढ़ें –

Zinda Banda Jawan Song: 1000 फीमेल डांसर्स के साथ किंग खान ने जमकर किया डांस, विडियो देखें

OMG 2 Legal Notice: शिवजी को कचोरी खरीदते दिखाने पर, महाकाल के पुजारियों ने फिल्ममेकर्स को भेजा नोटिस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *