Fukrey 3 Trailer Video Out: ऋचा चड्ढा अभिनीत मल्टी स्टारर फिल्म ‘फुकरे 3’ का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है. इस फिल्म में पहले से भी ज्यादा शानदार अभिनय और कॉमेडी का तड़का लगा है.
Fukrey 3 Release Date: ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) किसी पहचान की मोहताज नही है. उनकी कॉमेडी और एक्टिंग के जलवे फिल्म में बखूबी दिखाई देते है.
ऋचा और पुलकित सम्राट (Pulkit Samrat) की मल्टी स्टारर हिट फिल्म ‘फुकरे’ (Fukrey) तो आपको याद ही होगी? अब इस फिल्म का तीसरा भाग जल्द रिलीज़ करने का ऐलान कर दिया है.
कुछ दिनों पहले फिल्म के पोस्टर भी जारी किए गए थे, साथ ही फिल्म की रिलीज़ डेट का ऐलान भी कर दिया गया था. आज फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है. इस फिल्म में भी दर्शकों को डबल एंटरटेनमेंट मिलने वाला है, क्योंकि पंकज त्रिपाठी जो है. त्रिपाठी जी की कॉमिक टाइमिंग पर तो फैंस वैसे ही फिदा हैं.
Fukrey 3 Trailer Video Out on Youtube
Video Courtesy – Excel Movies
फिल्म फुकरे का ट्रेलर 2 मिनट 51 सेकेंड है, जो आपकी उम्मीदों पर खरा उतरता दिखाई देता है. वहीँ, ये ट्रेलर आपको 10 साल पीछे ‘फुकरे’ की यादों से जोड़ेगा. इस फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत वरुण शर्मा और पुलकित सम्राट यानी चूचा और हन्नी भाई के एक स्कूल सीन से होती है. पढाई में वे लगातार फेल होते रहे थे. इसके साथ ही शुरू होता चूचा का वही ‘डेजा चू’ यानी सपनों का खेल.
इस फिल्म में ऋचा इस बार दिल्ली में चुनाव लड़ते दिखाई देंगी. उनका साथ देंगे पंडितजी यानी पंकज त्रिपाठी और हन्नी भाई यानी पुलकित सम्राट.
ये ट्रेलर काफी शानदार है. इस विडियो में शुरुआत से लेकर लास्ट तक आपको हंसी आएगी. फ़िलहाल, देखना होगा ‘फुकरे 3’ पहले पार्ट ‘फुकरे’ की तरह दर्शकों के दिलों में स्थान पाती है या नहीं. ये तो सिनेमाघर में फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा.
मनोरंजन जगत (Entertainment News) की ऐसी ख़ास खबरों को प्राफ्त करने के लिए आप हमारी वेबसाइट फ्रीकी फंटूश का फेसबुक पेज लाइक करें और सोशल मीडिया पर हमें फॉलो करें. समय-समय पर प्रकाशित लेख के Notification आपको अपने मोबाइल पर मिलते रहेंगे.