Halloween Ends Trailer Release: हैलोवीन एंड्स फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ हो चूका है. फिल्म का ट्रेलर देखने में काफी डरावना हुआ दमदार लगता है. यूनिवर्सल पिक्चर का यह पहला डेब्यू ट्रेलर है. 1978 हॉरर क्लासिक का यह तीसरा और अंतिम इंस्टालेशन है. यूट्यूब पर इस अपकमिंग मूवी (Halloween Ends Trailer Release) का ट्रेलर रिलीज़ किया गया है.
फिल्म की बनावट का आधार 2018 और 2021 के हैलोवीन फेस्टिवल को रखा गया है. ये त्यौहार अमेरिका में एक डरावने फेस्ट के रूप में मनाया जाता है. इसी फेस्टिवल के अनुसार फिल्म कि कथा लिखी गयी है.
फिल्म हैलोवीन एंड्स ट्रेलर में आप देख सकते है कि Jamie Lee Curtis लौरी स्ट्रोड अपनी पिस्टल माइकल म्येर्स पर तानते है. ठीक इसी समय उनके बिच में कुछ संवाद होता है.
ओरिजिनल हैलोवीन फिल्म के डायरेक्टर जॉन कारपेंटर ने हैलोवीन एंड्स के डायरेक्ट David Gordon Green की काफी तारीफ की है. जॉन ने कहा कि डेविड ने इस फिल्म में बहुत सुन्दर निर्देशन दिया है. यह फिल्म एक पहले भाग से काफी अलग है. आपको बता दे कि इस मूवी में जॉन बतौर एग्जीक्यूटिव प्रोडूसर काम कर रहे है.
Halloween Ends Trailer Release
हैलोवीन एंड्स के प्रोडूसर Jason Blum भी फिल्म को लेकर काफी खुश है. उन्होंने कहा, “It’s very good. I’m very excited. We have a few little things to fix on it and finish, but I’m very excited for our last Halloween movie.” जैसन ने जानकारी में बताया कि हैलोवीन सीरीज की यह हमारी अंतिम मूवी होगी, चूँकि इसके बाद हमारे पास इसके राइट्स नही है. लेकिन हो सकता है इसके और भी पार्ट्स आने वाले सालों में देखने को मिले.
हैलोवीन एंड्स ट्रेलर 20 जुलाई को रिलीज़ हो चूका है और फिल्म आगामी 22 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. हॉरर मूवी देखने का शौक रखने वालों के लिए यह एक बेहतरीन फिल्म है.
यह भी पढ़ें –