Irish Singer Sinéad O'Connor died at 56 kareena kapoor shocked

Irish Singer Sinéad O’Connor: सिंगर की मौत पर भावुक हुईं करीना कपूर, शेयर किया खास नोट

Irish Singer Sinéad O’Connor: शुहादा सदाकत, जो ‘सिनैड ओ’कॉनर’ (Sinéad O’Connor) के नाम से प्रसिद्ध थी, उनका 26 जुलाई 2023 को निधन हो गया. इस खबर से करीना कपूर खान काफी दुखी है. वे एक मशहूर आयरिश सिंगर और म्यूजिशियन भी थीं.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सिनैड ओ’कॉनर का पहला स्टूडियो एल्बम,’ द लायन एंड द कोबरा’ वर्ष 1987 में रिलीज़ हुआ था. यह एल्बम इंटरनेशनल लेवल पर रिलीज़ किया गया था. आपको बता दे कि 26 जुलाई को ओ’कॉनर की मौत की जानकारी उनके परिवार ने मीडिया को दिए एक बयान में दी थी. फिलहाल मौत का कोई अहम् कारण नहीं बताया गया है. इस ख़बर से बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर को भी सदमा लगा है.

अदाकारा करीना कपूर ने हल ही में अपनी इन्स्टाग्राम स्टेरीज पर एक पोस्ट भी शेयर की है. उन्होंने इस पोस्ट में ओ’कॉनर की डेथ न्यूज शेयर करते हुए लिखा- “आपकी तुलना किसी भी लीजेंड से नहीं की जा सकती.” आपको बता दे कि एक्ट्रेस करीना इस सिंगर की बहुत बड़ी फैन थी. सिनैड ओ’कॉनर की अचानक मौत से एक्ट्रेस काफी इमोशन भी लग रहीं हैं.

Irish Singer Sinéad O’Connor की मौत पर करीना हुई भावुक

Irish Singer Sinéad O'Connor death
Irish Singer Sinéad O’Connor death

‘Sinéad O’Connor का जीवन परिचय

स्टार ‘सिनैड ओ’कॉनर’ का जन्म 8 दिसंबर 1966 को आयरलैंड के डबलिन शहर में हुआ था. 26 जुलाई 2023 को उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. उनकों अन्य नामों जैसे मग्दा डेविट, और शुहादा सदाकत से भी जाना जाता था.

जॉन रेनॉल्ड्स से उनकी शादी सन 1989 में हुई थी और 1991 में तलाक हो गया. फिर उन्होंने 2001 में निक सोमरलाड से शादी की और 2002 में उनका डाइवोर्स हो गया. इसके बात उन्होंने तीसरी शादी 2010 में स्टीव कूनी से की और इनसे भी 2011 में तलाक ले लिया.

मनोरंजन जगत (Entertainment News) की ऐसी ख़ास खबरों को प्राफ्त करने के लिए आप हमारी वेबसाइट फ्रीकी फंटूश का फेसबुक पेज लाइक करें और सोशल मीडिया पर हमें फॉलो करें. समय-समय पर प्रकाशित लेख के Notification आपको अपने मोबाइल पर मिलते रहेंगे.

यह भी पढ़ें –

Charu Asopa ने ‘झल्ला-वल्लाह’ गाने पर किया ऐसा धांसू डांस, फैंस ने कहा…

Weekend Collection Mission Impossible 7: टॉम क्रूज स्टारर मूवी ने की ताबड़तोड़ कमाई

Irish Singer Sinéad O'Connor died at 56 kareena kapoor shocked
Irish Singer Sinéad O'Connor died at 56 kareena kapoor shocked