Jaya Hey 2.0-Release: ‘जय हे 2.0’ गीत स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज़ हो चूका है. यह गीत सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. भारत की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने का जश्न मनाने के लिए देशभर के 75 कलाकार देशभक्ति के गीत ‘जय हे’ गीत में साथ आए हैं. ‘जय हे 2.0’ टाइटल वाले इस गाने का संगीत और निर्देशन सौरेंड्रो मलिक और सौम्यजीत दास ने किया है.
आपको बता दे कि सौरेंड्रो-सौम्योजित जोड़ी (SOURENDRO-SOUMYOJIT) इस नाम से काफी मशहूर है. भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने का जश्न मनाने के लिए देशभर के 75 कलाकार देशभक्ति के गीत ‘जया हो’ में एक साथ आए हैं. ‘जय हे 2.0’ (Jaya Hey 2.0-Release) टाइटल वाले इस गाने की संगीत और निर्देशन सौरेंड्रो मलिक और सौम्यजीत दास ने किया है, जिन्हें सौरेंड्रो-सौम्योजित जोड़ी के नाम से जाना जाता है. यह 1911 में रवींद्रनाथ टैगोर द्वारा लिखित ‘भारत भाग्य विधाता’ के पूर्ण पांच छंदों का एक गायन है.
इस गीत के पहले पैरा को भारत के राष्ट्रगान ‘जन-गण-मन’ के रूप में अपनाया गया है. ‘जया हे 2.0’ (Jaya Hey 2.0-Release) में जिन कलाकारों ने काम किया है उनमें आशा भोसले, कुमार शानू,अलका याज्ञनिक, उदित नारायण,साधना सरगम, हरिहरन, अमजद अली खान, कैलाश खेर, हरिप्रसाद चौरसिया, शान, राशिद खान, अजय चक्रवर्ती, मोहित चौहान, शुभा मुद्गल, पापोन, अरुणा सायराम, एल सुब्रमण्यम और विश्व मोहन भट्ट जैसे कई कलाकार शामिल हैं.
इस गीत को 75 महान गायक कलाकारों ने अपनी आवाज से सजाया है. देश की आजादी के 75 वर्ष के जश्न का खास बनाने के लिए गायक आशा भोसले, कुमार सानू, हरिहरन समेत 75 गायक कलाकारों ने राष्ट्रीय गान जय हे 2.0 पेश किया है. सुरेंद्रो मलिक और सौम्यजीत दास ने इसकी रचना की है.
Jaya Hey 2.0-Release on Youtube
इस गीत के रिलीज कार्यक्रम में हर्षवर्धन नेवतिया, अंबुजा नेवतिया, अनुपम रॉय, सोमलता आचार्य चौधरी, रूपम इस्लाम, सुरेंद्रो मलिक और सौम्यजीत दास मौजूद रहे. गीत को अमजद अली खान, हरिप्रसाद चौरसिया, राशिद खान, अजॉय चक्रबर्ती, शुभा मुद्गल, अरुणा साइराम, एल. सुब्रमण्यम, विश्व मोहन भट्ट, वी. विनयक्रम, अनूप जलोटा, बॉम्बे जयश्री, उदित नारायण, अलका याग्निक, मोहित चौहान, शान, कैलश खेर, श्रेया घोषाल, साधना सरगम समेत अन्य कलाकारों ने आवाज दी है.