Jhalak Dikhhla Jaa Season 10: ‘झलक दिखला जा सीजन 9 की अपार सफलता के बाद इस शो के जज करण जोहर, माधुरी दीक्षित और नोरा फतेही सीजन 10 लेकर 3 सितंबर को ऑन एयर कर रहे है. आपको बता दे कि झलक दिखला जा (Jhalak Dikhhla Jaa) टेलीविज़न यानि छोटे पर्दे का एक सेलिब्रिटी डांस शो है. इस शो में फैजल शेख, रुबीना दिलैक जैसे नामी सेलेब्स डांस करते हुए दिखाई देंगे.
Jhalak Dikhhla Jaa Season 10 Grand Premiere

Jhalak Dikhhla Jaa Season 10: झलक दिखला जा शो लगभग 5 साल बाद टीवी पर दिखाया जा रहा है. इस कारण से दर्शकों में काफी उत्सुकता और उमंग है. सीजन 10 दिनांक 3 सितंबर 2022 शनिवार से प्रसारित होगा. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, झलक दिखला जा 10 (Jhalak Dikhhla Jaa 10) को बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार माधुरी दीक्षित, करण जौहर और नोरा फतेही जज करेंगे. ये शो 5 साल के बाद आज यानी 3 सितंबर को ग्रैंड प्रीमियर के लिए तैयार हो गया है. इस शो में एक से बढ़कर एक सेलिब्रिटी डांसर करने वाले हैं. जानकारी के लिए आपको बताते हैं कि इस शो में कौन-कौन से सेलेब्स हिस्सा ले रहे हैं.
Jhalak Dikhhla Jaa Season 10 Grand Promo
इस शो में आप मनीष पॉल को शो होस्ट करते हुए देखेंगे जिनका होस्टिंग स्टाइल मनोरंजन से भरपूर है. आज रात से ही दर्शक ‘झलक दिखला जा सीजन 10’ में सेलेब्स के बीच डांस प्रतियोगिता का आनंद ले पाएंगे. डांसिंग शो “झलक दिखला जा 10” में आप धीरज धूपर, नीति टेलर, पारस कलनावत, अमृता खानविलकर, शेफ जोरावर कालरा आदि डांसर को देख पाएँगे. इसके साथ ही निया शर्मा, शिल्पा शिंदे, गशमीर महाजनी, अली असगर, फैजल शेख, रुबीना दिलैक भी इस शो में दिखाई देंगे.
इस डांस शो को टीवी के साथ-साथ आप ओटीटी प्लेटफार्म पर भी देख सकेंगे. आप आज से ही कलर्स टीवी पर हर शनिवार और रविवार रात 8 बजे इस सेलिब्रिटी डांस शो का लुफ्त उठा पाएंगे. बता दे कि दर्शक ‘झलक दिखला जा सीजन 10’ को टीवी के अलावा ओटीटी (OTT) प्लेटफार्म पर भी देख सकते हैं. ये डांसिंग रियलिटी शो वूट ऐप और जियो टीवी के सब्सक्राइबर के लिए भी उपलब्ध रहेगा.
मनोरंजन जगत (Entertainment News) की ऐसी ख़ास खबरों को प्राफ्त करने के लिए आप हमारी वेबसाइट फ्रीकी फंटूश का फेसबुक पेज लाइक करें और सोशल मीडिया पर हमें फॉलो करें. समय-समय पर प्रकाशित लेख के Notification आपको अपने मोबाइल पर मिलते रहेंगे.
यह भी पढ़ें –