Kavita Chawla KBC Winner

Kavita Chawla KBC Winner: कोल्हापुर की कविता ने जीते 1 करोड़, 21 साल से कर रही थी कोशिश

Kavita Chawla KBC Winner: कविता चावला 45 वर्ष उम्र में ‘कौन बनेगा करोड़पति’ टेलीविज़न शो के 14वें सीज़न की पहली करोड़पति बन गई हैं. कविता कोल्हापुर, महाराष्ट्र की रहने वाली है. आपको बता दे कि वर्ष 2000 में कौन बनेगा करोड़पति की शुरुआत हुई थी और सु समय से कविता चावला इस शो में भाग लेने ले लिए तैयारी कर रही थीं. आख़िरकार उनको 21 साल, 10 महीने के बाद सफलता मिली और अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठने का अवसर भी मिल गया.

कविता ने काफी कोशिशों के बाद अपना सपना पूरा किया है. उनका कहना है कि उनके दिमाग़ में यही आता था कि कई लोग इस शो में पहुंच गए, मैं कब पहुंचुंगी. मैं तो अभी तक घर पर ही हूं, आखिर मेरा नंबर कब लगेगा. आगे उन्होंने कहा, लोग इस शो पर आते थे उनकी कहानी जानकर मैं भी भावुक हो जाती थी. वे लोग शो में बैठ कर रोते थे और मैं घर बैठकर रोती रहती थी. मै हर साल प्रयास करती थी, लेकिन निराशा ही हाथ लगती.

Kavita Chawla KBC Winner की कहानी

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कविता चावला वर्ष 2021 में “फ़ास्टेस्ट फ़िंगर” फर्स्ट राउंड (Kavita Chawla KBC Winner) तक पहुँच गई थी, लेकिन वे उससे आगे नहीं बढ़ पाईं. इसके बावजूद उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और लगातार मेहनत करती रहीं. उनके अनुसार अमिताभ बच्चन ने उस वक्त उनको कोशिश जारी रखने के लिए प्रेरित भी किया था. पढाई के बारे में कविता बताती है कि मैंने 10वीं पास की थी तब हमारे यहाँ लड़कियों का 10वीं तक पढ़ना भी बहुत बड़ी बात थी. लेकिन घरवालों ने मेरे कहने पर मुझे 12वीं तक पढ़ाया.”

Kavita Chawla KBC Winner विडियो

सबसे खास बात कविता ने अभी तक अपनी जीत के बारे में केवल अपने पति और बेटे को ही बताया है. इस जीत के बारे में परिवार के बाक़ी लोग नहीं जानते हैं. वे चाहती हैं कि परिवार के बाक़ी लोग और रिश्तेदार टीवी पर उन्हें जीत हासिल करते हुए देखें. करोड़पति विजेता कविता (Kavita Chawla KBC Winner) बताती हैं कि मैं सोचती थी कि अगर मेहनत करने के बाद मैं करोड़पति बन जाऊंगी तो यह सबसे बड़ी डिग्री मुझे मिलेगी. इस जीत के बाद मुझे अब किसी डिग्री की ज़रूरत नहीं है. मुझे अब लगता है कि वास्तव में मुझे और किसी डिग्री की ज़रूरत नहीं है.

यह भी पढ़ें –

Akshara Singh MMS Leaked: प्राइवेट वीडियो लीक होने पर अक्षरा ने तोड़ी चु्प्पी, कहा…

Poonam Pandey Bigg Boss 16: क्या इस बार सच में टॉप उतार देंगी पूनम पांडेय?

पूनम पाण्डेय ने बोल्ड अंदाज में खाए गोलगप्पे, तो लोगों ने विडियो पर किए ऐसे-ऐसे कमेंट कि…

Shamshera ओटीटी पर रिलीज़, घर बैठे देखने का ले मजा