omg 2 review rating by new media and box office

OMG 2 Review Rating: बॉक्स ऑफिस पर छा गया अक्षय का शिव तांडव

OMG 2 Review Rating: एक्टर अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म OMG 2 आज सिनेमाघरों में रिलीज़ हो गई है. फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छे रिव्यु और स्टार रेटिंग मिले है. ये फिल्म सन 2012 में आई OMG का दूसरा भाग है.

OMG 2 Review Rating: क्या है फिल्म की कहानी

इस फिल्म की कहानी शरू होती है महाकाल की नगरी उज्जैन से. शहर में कांति की दुकान है. वह शिव को अपना आराध्य मानता है.फिलहाल, वह अपनी बीवी और दो बच्चों के साथ सुखी जीवन-यापन करता है. उनका बेटा विवेक और बेटी दोनों ही अलग-अलग स्कूल में पढ़ते हैं. वहीँ, विवेक शहर के सबसे बड़े इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढ़ता है.

फिर एक दिन उसी बेटे के स्कूल में उन्हें बुलाया जाता है. स्कूल टीचर कहते हैं कि आपके बेटे ने बहुत ही शर्मनाक हरकत की है. इसलिए हम इसे स्कूल से निकाल रहे है. लेकिन कांति को बात हजम नही होती और वह बेटे के सम्मान के लिए कोर्ट पहुँच जाता है. इस फिल्म की बाकि की कहानी अंध विश्वास और कोर्ट के इर्द-गिर्द घुमती है.

OMG 2 में अक्षय कुमार की शानदार एक्टिंग

फिल्म OMG 2 में अक्षय कुमार की स्टार पावर को बहुत कायदे से दिखाया गया है. ये फिल्म एक सेंसिबल सब्जेक्ट पर आधारित है. फिल्म में सभी कलाकारों बहरीन काम किया है. फिर चाहे पंकज त्रिपाठी हो या यामी गौतम, जबजस्त परफॉरमेंस दिया है.

Video Courtesy – Viacom18 Studios

इस फिल्म में एक लाइन है कि “इंसान के पैदा होने से लेकर उसकी डेथ तक, हर जगह सेक्स का रोल है.” लेकिन हम इसके प्रति जागरूकता नहीं रखना चाहते है. समाज में हमारे जेनिटल्स को प्राइवेट पार्ट कहकर उनकी जानकारी भी प्राइवेट ही रख दी जाती हैं. OMG 2 फिल्म कुछ ऐसे ही बिंदुओं पर बात करती है. इससे आगे की कहानी के लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा.

OMG 2 Review Rating by News Media (स्टार रेटिंग)

NDTV- 2/5 स्टार दिए है.
The Times of India – 4/5 सरेटिंग स्टार दिए है.
India Today – 4/58 रेटिंग दी है.
IMDb – 8.1/10 रेटिंग दी है.
Rotten Tomatoes – 74% दिए है.

मनोरंजन जगत (Entertainment News) की ऐसी ख़ास खबरों को प्राफ्त करने के लिए आप हमारी वेबसाइट फ्रीकी फंटूश का फेसबुक पेज लाइक करें और सोशल मीडिया पर हमें फॉलो करें. समय-समय पर प्रकाशित लेख के Notification आपको अपने मोबाइल पर मिलते रहेंगे.

यह भी पढ़ें –

Zinda Banda Jawan Song: 1000 फीमेल डांसर्स के साथ किंग खान ने जमकर किया डांस, विडियो देखें

OMG 2 Legal Notice: शिवजी को कचोरी खरीदते दिखाने पर, महाकाल के पुजारियों ने फिल्ममेकर्स को भेजा नोटिस