Entertainment News: Poonam Pandey Waterball Video: पूनम पांडे का गोल गप्पे खाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. यूँ तो आपने पूनम पांडे के कई हॉट और रोमांटिक विडियो देखे होंगे, लेकिन इस वायरल वीडियो में पूनम बहुत ही बोल्ड ड्रेस में गोलगप्पे खाते हुए दिखाई दे रही है.
पूनम पांडे को गोल गप्पे खाते (poonam pandey waterball video) हुए देख यूजर्स और उनके फैन अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे है. विडियो को देखकर एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि कपड़ों से एलर्जी है इस बेचारी को. अपने हॉट लुक के चलते एक्ट्रेस पूनम पांडे (Poonam Pandey) की फोटोज इंटरनेट पर वायरल होती रहती है. हॉट गर्ल पूनम की सोशल मीडिया पर फैन फॉलोइंग बहुत ज्यादा है और उनका सेक्सी अंदाज फैंस को काफी पसन्द भी आता है.
सोशल साइट्इस पर वायरल विडियो में वे पैपराजी के सामने गोलगप्पे खाते नजर आ रही है. इस वीडियो पर इन्टरनेट यूजर्स तरह-तरह के कमेंट भी कर रहे है. पूनम पांडे का यह वीडियो विरल भयानी द्वारा शेयर किया गया है. इस वीडियो में पूनम पांडे काफी हॉट अंदाज में दिखाई दे रही है. एक्ट्रेस पूनम ने बैकलेस व्हाइट टॉप और प्रिंटेड स्कर्ट पहन रखा है. विडियो में एक्ट्रेस का टॉप काफी स्टाइलिश है और वो इसमें बहुत बोल्ड नजर आ रही है. अपने बालों को उन्होंने बांधा हुआ है और हैवी मेकअप भी किया हुआ है.
इंतन ही नही, ये एक्ट्रेस गोल गप्पे खाते हुए शानदार एक्सप्रेशन्स दे रही है. पूनम पांडे को स्टाइल मरते हुए गोल गप्पे खाते देख लोग उनको ट्रोल करने लगे है. एक अन्य इन्टरनेट मीडिया यूजर ने लिखा “नौटंकी”. वहीँ दुसरे मीडिया यूजर ने लिखा, कपड़ों से एलर्जी है इस बेचारी को. एक और यूजर ने लिखा, उर्फी की बहन है. चौथे यूजर ने लिखा, ऐसे कौन खाता है?
Poonam Pandey Waterball Video’
View this post on Instagram
आपको बता दें कि एक्ट्रेस पूनम का ये वीडियो सोशल मीडिया पर बेहद वायरल हो रहा है. पूनम पांडे ने ये वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट (Poonam Pandey Instagram Video) पर भी शेयर किया है. पांडे को हाल ही में एक अवॉर्ड फंक्शन में नजर आई थी, इसमें कई टीवी और ओटीटी सेलेब्स शामिल भी हुए थे. पूनम इस फंक्शन में प्लंजिंग नेकलाइन गाउन पहने हुए दिखाई दी थी.
लोगों ने पूनम का ये लुक काफी पसन्द किया गया था. जानकारी के लिए बता दे कि पूनम पांडे कंगना रनौत के शो ‘लॉकअप सीजन वन’ का हिस्सा थी. इस शो में पूनम ने उनकी निजी जिंदगी से जुड़ी कई खास बातें अपने फैंस को बताई थी. फ़िलहाल, सोशल मीडिया पर यह चर्चा है कि वे सलमान खान के शो ‘बिग बॉस’ में इस बार नजर आ सकती है. अगर ऐसा है तो उनके चाहने वालों के लिए यह बहुत ही अच्छी खबर है.