Promo Bigg Boss 16: कलर्स टीवी पर रियलिटी शो बिग बॉस के आगामी 16वें सीजन का मजेदार प्रोमो रिलीज हो गया है. इस प्रोमो में बिग बॉस के होस्ट सलमान खान मोगैम्बो लुक (Salman khan mogambo look) में दिखाई दे रहे हैं. दबंग सलमान ने 1987 में आई फिल्म मिस्टर इंडिया के लोकप्रिय खलनायक के लुक के साथ इस प्रोमो को रिलीज किया है. आप देख सकते है कि सलमान खान ने मोगैम्बो की तरह गोल्डन डिटेलिंग वाली जैकेट पहन रखी है. प्रोमो विडियो में वे एक सफेद सिंहासन पर बैठे हुए हैं, जिसमें क्रिस्टल बॉल भी लगे हैं. जिसे वह पकड़े हुए नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही प्रोमो के कैप्शन में लिखा है, होगा सबका गेम फेल, जब आएंगे बिग बॉस खुद खेलने ये खेल…गजब का प्रोमो है.
आपको बता दें कि फिल्म मिस्टर इंडिया में मोगैम्बो के रोल में अमरीश पुरी साहब नजर आए थे. इस फिल्म में और उनका लुक और डायलॉग्स काफी पसंद किया गया था. उनका डायलॉग “मोगैम्बो खुश हुआ” काफी पसंद लिया गया था. लेकिन सलमान इस प्रोमो में कहते हैं, मोगैम्बो अब कभी खुश नहीं होगा. उन्होंने रविवार को जारी इस प्रोमो में कहा, “मोगैम्बो अब कभी खुश नहीं होगा, क्योंकि अब सबको डर लगेगा बिग बॉस से. बिग बॉस 16 गेम (Promo Bigg Boss 16) बदलेगा क्योंकि बिग बॉस अब खुद खेलेगा.
Salman Khan Mogambo Look

बॉलीवुड के दबंग सलमान बिग बॉस 16 प्रोमो (Promo Bigg Boss 16) में बॉलीवुड के लोकप्रिय खलनायकों के लुक में हैं. वहीँ, शनिवार को जारी एक प्रोमो में एक्टर खलनायक गब्बर सिंह के रोल में दिखाई दे रहे थे, और कहा, “50-50 कोस दूर, जब बच्चा रात को रोएगा तो मां कहेगी, बेटा सो जा वरना बिग बॉस आ जाएगा.” दूसरी तरह, एक अन्य प्रोमो में, वह अग्निपथ के खलनायक कांचा चीना के लुक में भी नजर आए और कहा, कांचा चीना के मांडवा पर भी सिर्फ बिग बॉस का खौफ होगा.
Promo Bigg Boss 16 out
View this post on Instagram
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बिग बॉस 16 का प्रीमियर 1 अक्टूबर को रात 9:30 बजे किया जाएगा. फ़िलहाल इस सीज़न के लिए अभी तक कंटेस्टेंट की घोषणा नहीं की गई है. लेकिन विवियन डीसेना, शिविन नारंग, मुनव्वर फारुकी और अर्जुन बिजलानी कुछ ऐसे लोकप्रिय नाम हैं जिनको शो में शामिल किया जा सकता है.
मनोरंजन जगत (Entertainment News) की ऐसी ख़ास खबरों को प्राफ्त करने के लिए आप हमारी वेबसाइट फ्रीकी फंटूश का फेसबुक पेज लाइक करें और सोशल मीडिया पर हमें फॉलो करें. समय-समय पर प्रकाशित लेख के Notification आपको अपने मोबाइल पर मिलते रहेंगे.
यह भी पढ़ें –