Salaar Movie New Record: साउथ फिल्मों के सुपर स्टार प्रभास अभिनीत फिल्म उत्तरी अमेरिका में 1979 से अधिक स्क्रीन पर रिलीज की जाएगी. यह भारतीय फिल्म जगत के लिए एक रिकॉर्ड संख्या है। एक्टर प्रभास ने फिल्म संबंधित ट्वीट को ट्विटर पर शेयर किया है |
इस ट्वीट में लिखा है, ‘बॉक्स ऑफिस बुल्डोजर को हमारी ओर से एक भव्य सलाम। उस व्यक्ति के जन्मदिन वर्ष को उन स्थानों के साथ चिह्नित करते हुए हम उत्तरी अमेरिका में इसे रिलीज कर रहे हैं। 1979 स्थान-किसी भी भारतीय फिल्म के लिए सर्वकालिक रिकॉर्ड रिलीज।’
Salaar Movie New Record संबंधित ट्वीट
A grand salute from our side to the 𝘽𝙤𝙭 𝙊𝙛𝙛𝙞𝙘𝙚 𝘽𝙪𝙡𝙡𝙙𝙤𝙯𝙚𝙧…. Marking the Man’s birthday year with the locations we are releasing in North America.
PRABHAS 🔥🔥🔥💥💥
1979 Locations – ALL TIME RECORD RELEASE FOR ANY INDIAN FILM. #Salaar 💥 #SalaarCeaseFire… pic.twitter.com/ynw3jZOirR
— Prathyangira Cinemas (@PrathyangiraUS) July 17, 2023
Salaar प्रीमियर स्थान और तारीख
आपको बता दे कि इस आगामी मूवी का प्रीमियर 27 सितंबर 2023 को अमेरिका में होगा। साउथ सिनेमा की ‘बाहुबली’ और ‘आरआरआर’ फिल्मों की अपार सफलता के बाद से विदेशी बाजार में भारतीय फिल्मों की डिमांड तेजी से बढ़ी है। दूसरी तरफ ‘सालार’ के टीजर को दर्शकों ने बेहद पसंद किया था। मार्किट में टीजर को देखकर यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये फिल्म यश की ‘केजीएफ फिल्म’ के समान यूनिवर्स पर आधारित होगी। स्टार प्रभास की ये फिल्म होम्बले फिल्म्स द्वारा वित्तपोषित है।
Salaar फिल्म में मुख्य कलाकार
‘सालार’ में मुख्य भूमिका में प्रभास के अलावा श्रुति हासन, जगपति बाबू और पृथ्वीराज सुकुमारन जैसे दिग्गज कलाकार भी हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ये फिल्म भारत में 28 सितंबर 2023 को मलयालम, तेलुगू, तमिल और हिंदी भाषा में रिलीज होगी।
हाल ही में रिलीज़ ‘आदिपुरुष’ की विफलता के बाद प्रभास अपनी आगामी फिल्मों से दर्शकों का दिल जीतने की तैयारी कर रहे है. प्रभास की फैन फोल्लोविंग इंडिया के साथ ही विदेशों में काफी ज्यादा है | उनकी आने वाली सालार फिल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतज़ार है |
Salaar Official Teaser यहाँ देखें
History bows to the might of Rebel Star! 🔥🤙🏾#SalaarCeaseFire roars to glory with a phenomenal release in 1979+ locations on North American soil 💥💥
More BLASTING UPDATES will hit your screens soon ❤️🔥#Salaar #Prabhas #PrashanthNeel @hombalefilms @SalaarTheSaga… pic.twitter.com/iFmeKVFZvG
— Prathyangira Cinemas (@PrathyangiraUS) July 17, 2023
मनोरंजन जगत (Entertainment News) की ऐसी ख़ास खबरों को प्राफ्त करने के लिए आप हमारी वेबसाइट फ्रीकी फंटूश का फेसबुक पेज लाइक करें और सोशल मीडिया पर हमें फॉलो करें. समय-समय पर प्रकाशित लेख के Notification आपको अपने मोबाइल पर मिलते रहेंगे.
यह भी पढ़ें –