Shamshera Amazon Prime Video

Shamshera ओटीटी पर रिलीज़, घर बैठे देखने का ले मजा

Shamshera Amazon Prime Video: रणबीर कपूर अभिनीत फिल्म शमशेरा अमेजन प्राइम वीडियो ओटीटी पर 19 अगस्‍त को रिलीज हो चुकी है. अब आप इस फिल्‍म को अपने घर में बैठकर ऑनलाइन देख सकते हैं. रणबीर कपूर की शानदार फिल्‍म ‘शमशेरा’ ओटीटी प्‍लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज कर दी है.

शुक्रवार 19 अगस्‍त को जन्‍माष्‍टम‍ी के अवसर पर फिल्‍म शमशेरा (Shamshera) को ओटीटी (OTT) प‍र रिलीज किया गया है. आपको बता दे कि थ‍िएटर्स में इस फिल्म का बायकॉट किया गया था. फिर भी शोर-शराबे के बीच फिल्म रिलीज हुई और फिल्‍म ने लाइफटाइम 42.48 करोड़ रुपये का दमदार बिजनस किया.

Shamshera Amazon Prime Video OTT

यह फिल्म सिनेमाघरों में दर्शकों को खींचने में डीएम नही दिखा पाई, लेकिन ‘शमशेरा‘ को अब ओटीटी से काफी उम्‍मीदें हैं. फिलहाल अमेज़न प्राइम वीडियो (Shamshera Amazon Prime Video) पर इस फिल्‍म को हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगू भाषा में भी स्‍ट्रीम किया गया है. शमशेरा यशराज फिल्‍म्स के बैनर तले  बनाई गई है. फिल्म में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के साथ वाणी कपूर (Vani Kapoor), संजय दत्त (Sanjay Dutt), रोनित रॉय और सौरभ शुक्‍ला भी शामिल हैं. इस फिल्‍म का डायरेक्‍शन करण मल्‍होत्रा ने दिया है.

shamshera
shamshera

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, Amazon Prime Video के साथ यशराज फिल्‍म्‍स की डील के अंतर्गत यह बैनर की लगातार 4th फिल्‍म है, जिसे ओटीटी प्‍लेटफॉर्म पर स्‍ट्रीम किया जा रहा है. पहले ‘जयेशभाई जोरदार’ ‘बंटी और बबली 2’, ‘सम्राट पृथ्‍वीराज’ को भी इस प्‍लेटफॉर्म पर प्रीमियर किया गया था.

आप इस फिल्म को OTT पर ऑनलाइन कब और कैसे देख सकते है? Shamsera फिल्‍म को देखने के लिए आपको अमेज़न प्राइम वीडियो का पेड सब्‍सक्र‍िप्‍शन लेना होगा. इसके बाद आप इस फिल्म को किसी भी समय अपने मोबाइल, टैबलेट या स्‍मार्ट टीवी पर बिंदास देख सकते हैं.

Shamshera Official Trailer Youtube

8 Upcoming Hindi Movies: ‘एक विलेन रिटर्न्स’, ‘शाबाश मिट्ठू’, ‘शमशेरा’