ujjain mahakal mandir pujari send legal notice to the omg 2 cast

OMG 2 Legal Notice: शिवजी को कचोरी खरीदते दिखाने पर, महाकाल के पुजारियों ने फिल्ममेकर्स को भेजा नोटिस

OMG 2 Legal Notice: उज्जैन महाकाल मंदिर के पुजारियों ने अक्षय कुमार की फिल्म ओह माय गॉड (OMG-2) के मेकर्स को लीगल नोटिस भेजा दिया है. फिल्म में भगवान् शिव को बाजार में दुकान से कचोरी खरीदते दिखाया गया है. उनके मुताबिक, इस फिल्म में भगवान शिव का रूप गलत तरीके से दिखाया गया है. इस दृश्य से भगवान शिव के श्रद्धालु और भक्त आहत होते है.

फिल्म OMG-2 आगामी 11 अगस्त 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. वहीँ, सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म को A सर्टिफिकेट दिया है. इसका मतलब, 18 वर्ष से कम आयु के युवा इस मूवी को नहीं देख पाएंगे. इस मामले में महाकाल मंदिर के पुजारियों ने कहा है कि ऐसा आभास होता है कि इस फिल्म में अश्लील सीन
भी हैं.

उज्जैन महाकाल मंदिर के साथ इस तरह के दृश्य हम स्वीकार नहीं करेंगे. यह लीगल नोटिस फिल्म निर्देशक अमित राय, एक्टर अक्षय कुमार, निर्माता विपुल शाह और चंद्रप्रकाश द्विवेदी के साथ ही सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष प्रसून कुमार जोशी को भी भेजा गया है. बता दे कि अखिल भारतीय पुजारी महासंघ की ओर से हाईकोर्ट अधिवक्ता अभिलाष व्यास ने ये नोटिस 7 अगस्त को भेजा है.

 OMG 2 Legal Notice में क्या कहा गया है?

इस नोटिस में अपमानजनक दृश्यों को हटाने और सार्वजनिक रूप से माफी मांगने को कहा कहा गया है.
इस लेटर के मिलने के 24 घंटे के अंदर अपमानजनक दृश्यों को हटाया जाए.
उपरोक्त सम्बंधित व्यक्ति सार्वजनिक रूप से माफी मांगें.
यदि वे ऐसा नही करते तो फिल्म के सर्टिफिकेट को रद्द करने के लिए अपील की जाएगी.
हम धार्मिक भावनाओं को आहत करने का केस दर्ज कराएंगे.
इसके साथ ही उज्जैन में फिल्म के प्रदर्शन पर रोक के लिए मांग करेंगे.
पंडित महेश शर्मा ने कहा कि, फिल्म OMG 2 में भगवान शिव के गलत चित्रण से भक्तों की भावनाओं को तकलीफ होंगी.

OMG 2 क्या है फिल्म की कहानी?

इस फिल्म OMG 2 की कहानी उज्जैन में रहने वाले भगवान शिव के परम भक्त कांति शरण मुद्गल पर आधारित है. उनके जीवन की मुश्किल परिस्थितियों में कांति के सामने अचानक भगवान प्रकट होते हैं. भगवान् उसके जीवन में आने वाली चुनौतियों को हल करने में उसकी सहायता करते हैं. यह फिल्म सेक्स एजुकेशन जैसे बोल्ड सब्जेक्ट पर आधारित है. फिल्म में अक्षय कुमार, यामी गौतम, और पंकज त्रिपाठी लीड रोल में नजर दिखाई देंगे.

ये फिल्म 2012 में रिलीज हुई परेश रावल और अक्षय कुमार अभिनीत ‘OMG’ का सीक्वल है. ज्ञात हो कि इस फिल्म में अक्षय ने श्रीकृष्ण का रोल प्ले किया था. अक्षय कुमार स्टारर ‘OMG-2’ फिल्म पर महाकाल मंदिर के पुजारियों ने पहले भी आपत्ति लगाईं है. पुजारियों ने कहा है कि इस फिल्म से महाकाल मंदिर में शूट किए गए सभी दृश्यों को तुरंत हटा लेना चाहिए.

OMG 2 Kachori खरीदते हुए शिवजी

इस फिल्म को ए सर्टिफिकेट दिया गया है. अगर इस फिल्म में अश्लीलता परोसने के साथ महाकाल मंदिर के शॉट्स दिखे तो देश में फिल्म निर्माता, निर्देशक और एक्टर अक्षय कुमार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन होगा. इसके साथ ही पुलिस स्टेशन में FIR भी दर्ज कराई जाएगी.

मनोरंजन जगत (Entertainment News) की ऐसी ख़ास खबरों को प्राफ्त करने के लिए आप हमारी वेबसाइट फ्रीकी फंटूश का फेसबुक पेज लाइक करें और सोशल मीडिया पर हमें फॉलो करें. समय-समय पर प्रकाशित लेख के Notification आपको अपने मोबाइल पर मिलते रहेंगे.

यह भी पढ़ें –

Zinda Banda Jawan Song: 1000 फीमेल डांसर्स के साथ किंग खान ने जमकर किया डांस, विडियो देखें

Vijay Raghavendra Wife is no more: दिल का दौरान पड़ने से एक्टर विजय की पत्नी का निधन