Vijay Raghavendra Wife is no more: मशहूर कन्नड़ फिल्म अभिनेता विजय राघवेंद्र की पत्नी स्पंदना राघवेंद्र का कार्डियक अरेस्ट से देहांत हो गया है. इनकी अगस्त महीने में ही 16वीं शादी की सालगिरह थी.
Vijay Raghavendra Wife is no more: बुरी खबर
Vijay Raghavendra Wife Spandana passed away: कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के एक्टर विजय राघवेंद्र की पत्नी स्पंदना राघवेंद्र का बैंकॉक के एक अस्पताल में दिल का दौरा (Heart Attack) पड़ने के कारण निधन हो गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस दुखद घटना के वक्त स्पंदना अपने परिवार के साथ थाईलैंड में थीं. मेडिकल रिपोर्ट की मान तो स्पंदना को लो ब्लडप्रेशर की शिकायत थी. ऐसा माना जा रहा है कि इसी वजह से उन्हें हार्ट अटैक आया और उनकी मौत हो गई.
स्पंदना वेकेशन के लिए बैंकॉक गई थीं
सूत्रों के अनुसार, स्पंदना क्वालिटी टाइम बिताने के लिए फैमिली के साथ बैंकॉक गई थीं. वहीँ पर उन्हें दिल का दौरा पड़ा है. उनके सीने में दर्द होने की शिकायत पर उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लेकिन डॉक्टर उन्हें बचा नही पाए. बता दे कि स्पंदना का पार्थिव शरीर 8 अगस्त को बेंगलुरु पहुंच सकता है, जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. परिवार की बात करें तो, उनका पति विजय राघवेंद्र और बेटा शौर्य हैं.
अगस्त माह में विजय-स्पंदना की शादी की 16वीं सालगिरह
यह दर्दनाक घटना ऐसे समय में हुई, जब ये कपल अपनी शादी की 16वीं सालगिरह मनाने वाले थे. एक्टर विजय राघवेंद्र ने स्पंदना से साल 2007 में शादी की थी. स्पंदना का तुलु परिवार से सम्बन्ध था. वे पूर्व पुलिस अधिकारी शिवराम की बेटी हैं. रविचंद्रन की फिल्म “अपूर्वा” में उन्होंने एक कैमियो भी किया था जो साल 2017 में रिलीज हुई थी. इसके अलावा उन्होंने फिल्म सैंडलवुड में भी डेब्यू किया था.
Vijay Raghavendra कन्नड़ सिनेमा के पॉपुलर एक्टर हैं
विजय राघवेंद्र सैंडलवुड इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर और दिवंगत स्पंदना के पति है. फिल्म चिन्नारी मुथा में अपनी परफॉर्मेंस के लिए उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. स्पंदना की अचानक मौत से अभिनेता विजय और उनकी फैमिली सदमे में है. एक्टर विजय के पिताजी S. A. Chinne Gowda जो कि सिनेमा जगत के मशहूर प्रोडूसर है.
मनोरंजन जगत (Entertainment News) की ऐसी ख़ास खबरों को प्राफ्त करने के लिए आप हमारी वेबसाइट फ्रीकी फंटूश का फेसबुक पेज लाइक करें और सोशल मीडिया पर हमें फॉलो करें. समय-समय पर प्रकाशित लेख के Notification आपको अपने मोबाइल पर मिलते रहेंगे.
यह भी पढ़ें –