Weekend Collection Mission Impossible 7: हॉलीवुड एक्टर टॉम क्रूज अभिनीत फिल्म स्पाय सीरीज मिशन इम्पॉसिबल डेड रिकॉनिंग पार्ट 1 बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉरमेंस कर रही है। वर्ल्डवाइड रिलीज़ हॉलीवुड की इस फिल्म ने अपनी पांच दिनों की कमाई से रिकॉर्ड तोड़ दिए है | फिल्म मिशन इम्पॉसिबल-7 भारत में भी काफी पसंद की जा रही है। चलिए जानते है फिल्म की वर्ल्डवाइड और इंडिया में टोटल कमाई।
Weekend Collection Mission Impossible 7: हॉलीवुड स्टार टॉम क्रूज की फिल्म ‘मिशन इम्पॉसिबल 7: डेड रिकॉनिंग पार्ट 1′ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म 12 जुलाई 2023 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ की गई थी | यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ इंग्लिश के साथ ही हिंदी भाषा में भी दिखाई जा रही है | फिल्म ने सिंगल डे शानदार कमाई करते हुए ’72 हूरें’, ‘सत्यप्रेम की कथा’ जैसी फिल्मों को काफी पीछे छोड़ दिया है।
Weekend Collection Mission Impossible 7
हॉलीवुड फिल्म ‘मिशन इम्पॉसिबल: डेड रिकॉनिंग पार्ट 1’ दुनियाभर में धूम मचा रही है. इस फिल्म को इंडिया में भी दर्शकों द्वारा पसंद किया जा रहा है | आपको बता दे कि पहले दिन हिंदी भाषा में 3.5 करोड़ का बिजनेस करने वाली इस फिल्म ने 5वें दिन सिंगल डे 6.14 करोड़ की कमाई की है।
बीते बुधवार को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई इस फिल्म ने हिंदी भाषा में वीकेंड तक कुल 19.74 करोड़ का बिजनेस कर लिया है | वहीँ, इंग्लिश भाषा में पांच दिनों में फिल्म का टोटल कलेक्शन 41.47 करोड़ रहा है। सबसे खास बात, मिशन इम्पॉसिबल-7 का टोटल कलेक्शन भारत में अब तक 63.56 करोड़ का हो चूका है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, टॉम क्रूज और मिशेल मोनाघन स्टारर ‘मिशन इम्पॉसिबल-7’ काफी अच्छी कमाई कर रही है, कलेक्शन को देखते हुए यह कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि ये फिल्म जल्द ही 100 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर लेगी।
दूसरी तरफ अगर हम दुनियाभर में कमाई की बात करें तो पांच दिनों में ही यह फिल्म अब तक 1000 करोड़ की कमाई कर चुकी है। फिल्म मिशन इम्पॉसिबल एक हिट अमेरिकन स्पाय सीरीज है। इस सीरीज के अब तक सात पार्ट बन चुके हैं | एक अन्य जानकारी के मुताबिक इस फिल्म का आठवां पार्ट साल 2024 में रिलीज हो सकता है |
मनोरंजन जगत (Entertainment News) की ऐसी ख़ास खबरों को प्राफ्त करने के लिए आप हमारी वेबसाइट फ्रीकी फंटूश का फेसबुक पेज लाइक करें और सोशल मीडिया पर हमें फॉलो करें. समय-समय पर प्रकाशित लेख के Notification आपको अपने मोबाइल पर मिलते रहेंगे.
यह भी पढ़ें –