Zinda Banda jawan song: बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान की जवान फिल्म का पहला गाना ‘जिंदा बंदा’ रिलीज हो चूका है. इसका वीडियो किंग खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर पर साझा किया है. इस गाने में शाहरुख रेड शर्ट और ब्लैक पैंट में बहुत ही डैशिंग लग रहे हैं.
खुबसूरत फीमेल डांसर्स के बीच किंग खान ने जबरदस्त डांस स्टेप्स किए है. आपको बता दे कि ‘जिंदा बंदा’ गाने की कोरियोग्राफी साउथ के टैलेंटेड कोरियोग्राफर (Zinda Banda jawan song Choreography) शोबी ने की है.
सोशल मीडिया पर यह विडियो वायरल हो गया है. शाहरुख ने शेयर करते हुए विडियो के कैप्शन में लिखा, “जब सिद्धांत दांव पर हों तो लड़ना ही पड़ता है, यह लड़ाई ही आपको जीवित बनाती है.
मैं वसीम बरेलवी जी को तहे-दिल से धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने हमें इस खूबसूरत दोहे को कुछ बदलाव के साथ उपयोग करने दिया.” आपको बता दे कि इस गाने को इरशाद कामिल ने लिखा है. वहीँ, साउथ के मशहूर कंपोजर अनिरुद्ध ने इसे कंपोज किया है.
आपको बता दे कि कुछ दिनों पहले ही फिल्म जवान का प्रिव्यू रिलीज किया गया है. मूवी प्रिव्यू में शाहरुख फर्स्ट टाइम बार गंजे नजर आ रहे हैं. सबसे ख़ास बात वे फिल्म में डबल रोल में दिखाई देंगे.
किंग खान का एक किरदार IPS ऑफिसर, ताे दूसरा रोल विलेन का है. फिल्म जवान में शाहरुख खान के अलावा नयनतारा, विजय सेतुपति और सान्या मल्होत्रा भी मुख्य रोले में है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ये फिल्म आगामी 7 सितंबर 2023 को रिलीज होगी. साउथ के मशहूर कंपोजर अनिरुद्ध ने जिंदा बंदा गाने (Zinda Banda jawan song Composer) को कंपोज किया है. वहीँ इसकी कोरियोग्राफी भी साउथ के कोरियोग्राफर शोबी ने की है.
मूवी मेकर्स ने इस फिल्म को तीन अलग-अलग भाषाओं में बनाया है. एंटरटेनमेंट मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मेकर्स ने इस गाने को बनाने में लगभग 15 करोड़ रुपए खर्च किए हैं.
Zinda Banda jawan song यहाँ देखें
Video Courtesy – T-Series
इस गाने को बहुत बड़े पैमाने पर 5 दिनों में शूट किया गया था. आपको इस गाने में बैंगलोर, मदुरै, मुंबई, चेन्नई, हैदराबाद,और पुणे के बेस्ट डांसर्स नजर आएंगे.
देश के कई शहरों के फोक डांसर्स को भी इस मूवी में कास्ट किया गया है. ये किंग खान का ऐसा पहला खास गाना (Zinda Banda jawan song Interesting Facts) है जिसमें वे हजार से भी ज्यादा फीमेल डांसर्स के साथ डांस करते हुए दिखाई देंगे.
मनोरंजन जगत (Entertainment News) की ऐसी ख़ास खबरों को प्राफ्त करने के लिए आप हमारी वेबसाइट फ्रीकी फंटूश का फेसबुक पेज लाइक करें और सोशल मीडिया पर हमें फॉलो करें. समय-समय पर प्रकाशित लेख के Notification आपको अपने मोबाइल पर मिलते रहेंगे.
यह भी पढ़ें –