Bike Stunt Viral Video

Bike Stunt Viral Video: गणपति बप्पा को घर लाने का हैरतअंगेज अंदाज

Bike Stunt Viral Video: बाइक स्टंट तो आपने बहुत देखें होंगे, लेकिन श्री गणेश की मूर्ति को बाइक पर स्टंट करते हुए भक्त नहीं देखें होंगे. जी हाँ, खंडवा जिले के ग्राम बीड़ के अमित वर्मा ने कुछ ऐसा ही कारनामा किया है. उन्होंने गणेश चतुर्थी पर गणपति जी की मूर्ति घर ले जाते समय अपनी बाइक पर ये स्टंट किया है. उनका ये हैरतअंगेज अंदाज कर देने वाला वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. उनकी बाइक चलाने का खास तरीका भी खूब धूम मचा रही है. सबसे मजेदार बात अमित ने अपनी बाइक का नाम धन्नो रखा है.

Bike Stunt Viral Video: आपको बता दे कि ऐसे स्टंट करने में अमित को उनके दोस्त सूरज पांडे और छोटू विश्वकर्मा काफी मदद करते हैं. स्टंट करने वाले अमित ने 15 अगस्त को तिरंगा झंडा बाइक पर फहराते हुए उसे सलामी दी थी. अब गणेश चतुर्थी फेस्टिवल पर श्री गणेश की मूर्ति को बाइक पर रखकर और उनके सम्मान में खड़े होकर बाइक पर स्टंट कर रहे है. इस विडियो को लोग बहुत पसंद कर रहे है.

सोशल मीडिया पर ऐसे कई विडियो है, जिनमे लोग अपनी बाइक पर अजब-गजब करतब करते हुए दिखाई देते है, लेकिन अमित वर्मा ने भगवान गणपति की मूर्ति को लेकर जो स्टंट किया है वह काबिले-तारीफ़ है. लेकिन आपसे गुजारिश है कि आप ये करतब न करें, क्योंकि ऐसा केवल अनुभवी और प्रोफेशनल बाइक राइडर ही कर सकते है.

देश दुनिया की ऐसी ख़ास खबरों को प्राफ्त करने के लिए आप हमारी वेबसाइट फ्रीकी फंटूश का फेसबुक पेज लाइक करें और सोशल मीडिया पर हमें फॉलो करें. समय-समय पर प्रकाशित लेख के Notification आपको अपने मोबाइल पर मिलते रहेंगे.

यह भी पढ़ें –

Sonali Phogat की मौत से पहले का विडियो “रुख से जरा नकाब उठा दो”

हर घर तिरंगा’ अभियान ने पकड़ी रफ्तार, लेकिन ध्वज के अपमान…

बच्ची ने दिया कश्मीरी पत्थरबाजों को मुहतोड़ जवाब Video