College Life reality vs eprectations freaky funtoosh

College Life: एक्सपेक्टेशन vs रियलिटी

College Life: आज के इस आधुनिक दौर में जिस प्रकार की तकनीकी शिक्षा से देश दुनिया का युवा जुड़ रहा है, उसे देखते हुए स्कूल और कॉलेज में जैसे एक नया चलन चल गया है. कॉलेज वाले भी स्टूडेंट्स तो नए-नए ऑफर देते रहते है, और बच्चे भी भ्रामक विज्ञापन देखकर बस सीधे एडमिशन ले लेते है.
 
इस बदलते शिक्षा के दौर में आज का दिल फेक युवा अपने जहन और जिया में कई खुबसूरत से सपने सजा लेता है और बस किसी योद्धा की तरह कॉलेज में धूम मचाने के लिए दाखिला ले लेता है. एक नव निर्मित कॉलेज स्टूडेंट के सपने और ख़याली सोच जैसे उसे किसी स्वर्ग की अनुभूति कराती है. 

College Life

 
लेकिन जब कॉलेज के 2-3 महीने निकल जाते है, तब उसकी आँखे खुल जाती है और फिर उसके व्यवहार में भी कुछ अजीब से परिवर्तन आने लगते है, बस इसी कॉलेज लाइफ का एक उदहारण मैंने ऊपर दिया है. अगर अच्छा लगे तो शेयर जरुर करे.  
 
Related Articles-
 
 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *