Earthquake in Delhi: भूकंप ने एक बार फिर राजधानी दिल्ली की जमीन को हिला दिया है। पश्चिमी दिल्ली के इलाके में गुरुवार सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, पश्चिमी दिल्ली के क्षेत्र में सुबह 9:17 बजे भूकंप का झटका महसूस किया गया। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 2.8 मापी गई। भूकंप का मुख्य केंद्र जमीन से 15 किलोमीटर नीचे था। भूकंप से अब तक किसी भी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है।
Earthquake in Delhi
इससे पहले 13 जनवरी को नोएडा में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। 13 जनवरी को आए भूकंप की तीव्रता 2.9 मापी गई थी। बुधवार को शाम 7:03 बजे झटके महसूस किए गए। 25 दिसंबर को दिल्ली और एनसीआर के कुछ इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 2.3 थी।
पिछले साल दिल्ली में लगभग 50 भूकंप आए थे
Earthquake of Magnitude 2.8 on the Richter scale occurred in West Delhi at 09:17 IST today: National Center for Seismology
— ANI (@ANI) January 28, 2021
एनसीएस वेबसाइट पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में या 200 किलोमीटर के दायरे में कुल 51 छोटे से मध्यम तीव्रता के भूकंप आए। पिछले महीने, क्रिसमस की सुबह 2.3 तीव्रता का भूकंप आया था। इससे पहले 17 दिसंबर को भी दिल्ली-एनसीआर के लोगों ने झटके महसूस किए थे। तब स्केल स्केल 4.2 दिखा रहा था।
दरअसल, इन दिनों उत्तराखंड में भूकंप के मामले बढ़ गए हैं। 10 नवंबर को एक रिपोर्ट आई, जिसमें कहा गया कि उत्तराखंड में बड़े भूकंप का खतरा था। इस खतरे को देखते हुए वैज्ञानिकों ने चेतावनी जारी की थी। वाडिया इंस्टीट्यूट ऑफ हिमालयन जियोलॉजी के वैज्ञानिकों के अनुसार, उत्तराखंड के धारचूला को चीन सीमा पर लिपुलेख के साथ जोड़ने वाले नए कैलाश मानसरोवर मार्ग से लगभग 45 किमी दूर पृथ्वी के निचले हिस्से में भारी गतिविधि है।
Earthquake of magnitude 3.9 on the Richter scale occurred at 0941 hours near Haridwar, Uttarakhand:
National Centre for Seismology— ANI (@ANI) December 1, 2020
वैज्ञानिकों ने धारचूला क्षेत्र और कुमाऊं हिमालयी क्षेत्र के आसपास के क्षेत्रों में बड़ी मात्रा में सूक्ष्म और मध्यम तीव्रता के भूकंपों का खुलासा किया था। इसके साथ ही क्षेत्र में भूगर्भीय तनाव और भूगर्भीय संरचना की भी खोज की गई।