exam

JEE Main 2021:आज से शुरू हुआ मार्च सेशन का इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम

JEE Main 2021: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) के इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम JEE मेन 2021 परीक्षा के मार्च सेशन की परीक्षा आज से शुरू हो गई है। परीक्षा के रिवाइज्ड शेड्यूल के मुताबिक अब यह परीक्षा 16 से 18 मार्च तक तीन दिनों में आयोजित की जाएगी। परीक्षा का आयोजन तीन-तीन घंटों की दो शिफ्ट में किया जाएगा। इसके तहत पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे शुरू होगी।

NTA ने बढ़ाई JEE Main 2021 परीक्षा केंद्रों की संख्या

NTA ने कोरोना के फिर से बढ़ रहे मामलों को देखते हुए मार्च, अप्रैल और मई में होने वाले JEE मेन की दूसरे, तीसरे और चौथे फेज की परीक्षा के लिए देश- विदेश में परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़ाकर 331 कर दी है। जिन शहरों में नए परीक्षा केंद्र बनाये गए हैं, उनमें कारगिल, लद्दाख (यूटी), क्वालालम्पुर, मलेशिया (विदेश) और आबुजा/लागोस, नाइजीरिया (विदेश) शामिल हैं।

JEE Main 2021 – इन बातों का रखें ध्यान

  • परीक्षा के लिए जारी ड्रेस कोड के मुताबिक कैंडिडेट्स को बड़े और मोटे सोल वाले जूते पहनने की मनाही है।
  • सभी कैंडिडेट्स को एडमिट कार्ड पर दिए गए टाइम स्लॉट पर भी एग्जाम सेंटर पहुंचना होगा।
  • परीक्षा के दौरान किसी भी तरह के आभूषण, गहने पहनने से बचें। इसके अलावा हैंडबैग, गैजेट, इलेक्ट्रॉनिक आइटम या फिर कम्युनिकेशन गैजेट पर भी रोक है।
  • कैंडिडेट्स को फेस मास्क पहनना आवश्यक होगा। साथ ही हाथों में ग्लव्स भी पहनना होगा।
  • परीक्षा केंद्रों पर NTA की तरफ से दिए जाने वाले 3-प्लाई फेस मास्क पहनना होगा।
  • एडमिट कार्ड, सेल्फ डिक्लरेशन फॉर्म और पहचान पत्र की एक कॉपी अपने साथ लाएं।
  • परीक्षा के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा और गेट पर भीड़ लगाने से बचना होगा।
  • कैंडिडेट्स अपने साथ पानी की बोतल और 50 एमएल का ट्रांसपेरेंट हैंड सैनिटाइजर ला सकते हैं।
  • परीक्षा के दौरान एक कमरे में 12 स्टूडेंट्स होंगे यानी एक कैंडिडेट के बीच दो कंप्यूटर खाली रहेंगे।
  • परीक्षा केंद्र की दीवारों, टेबल-कुर्सी, कंप्यूटर, पंखों को परीक्षा शुरू होने से पहले और खत्म होने के बाद सैनिटाइज किया जाएगा।