Super moon: बीते सोमवार को आकाश में सबसे बड़ा सुपरमून नजर आया था जिसे हजारों लोगो ने देखा । इस सुपरमून की खासियत यह थी कि यह सुपरमून 14% बड़ा और 30% ज्यादा चमकदार दिखा था। इसके पहले यह चाँद 1948 में नजर आया था। यह मून बहुत ही सुंदर था।
Super moon in India
इसे देखेने के लिए बहुत बड़ी संख्या में लोग रात में जागरण करने में लगे थे। उस रात इस सुपरमून की तस्वीरे अपने कैमरे में कैद करने के लिए एक फोटोग्राफर और बहुत से लोगों ने काफी मेहनत की है।
उन्ही की कुछ तस्वीरे आज हम आपके लिए लेकर आए है। देखिए बेहतरीन तस्वीरे।