fathers day 2022

Fathers Day 2022: बस ये Gift चाहते है आपके पापाजी !

Fathers Day: फादर्स डे हर साल के दूसरे रविवार को मनाया जाता है। जिस तरह एक बच्चे की लाइफ में मां का योगदान अतुलनीय है। उसी तरह पिता का प्यार, उनकी डांट और समझ भी बच्चे के भविष्य को बनाने में अहम योगदान देता है। लिहाजा फादर्स डे (Fathers Day) के दिन पिता को स्पेशल फील करवाना तो बनता है। इतने समय तक आपके पापा ने आपकी खुशियों के लिए क्या कुछ नहीं किया अब बारी आपकी है उनके चेहरे पर मुस्कान लाने की। ऐसे में आप भी फादर्स डे के मौके पर अपने पिता को कुछ बेहतरीन चीजें गिफ्ट में दे सकते हैं…

अगर पापा को पसंद है चाय

अगर आपके पापा को भी एक कप चाय बेहद पसंद है और उनकी सुबह और शाम चाय के बिना अधूरी है तो आप उन्हें बेहतरीन स्पेशल टी ब्लेंड्स और टी वरायटीज गिफ्ट में दे सकते हैं। इन दिनों मार्केट में कई फ्लेवर की चाय मौजूद है। आप चाहें तो अपने पिता की पसंद को ध्यान में रखते हुए खूबसूरत वुडन बॉक्स में टी बैग्स गिफ्ट में दे सकते हैं।

बिजनेस ट्रिप के लिए परफेक्ट गिफ्ट (Fathers Day Gift)

अगर आपके पिता बिजनेसमैन हैं या फिर अक्सर उन्हें ऑफिस के काम से शहर से बाहर जाना पड़ता है तो आप उनकी इस बात को ध्यान में रखते हुए उनकी पर्सनैलिटी से मैच करता हुअ वॉलिट, डॉक्यूमेंट होल्डर या फिर ब्रीफकेस गिफ्ट में दे सकते हैं। आप चाहें तो अच्छे और ब्रैंडेड कंपनियों के लेदर बैग्स डैड को गिफ्ट में देकर उन्हें खुश कर सकते हैं।

अगर पापा को पसंद हो वाइन

अगर आपके पापा भी कभी-कभार एक-दो पेग वाइन पीना पसंद करते हैं तो आप उन्हें स्पार्क्लिंग वाइन, रेड वाइन या फिर किसी अच्छी कंपनी की विंटेज वाइन की बॉटल गिफ्ट में दे सकते हैं। या फिर आप चाहें तो वाइन से जुड़ी अक्सेसरी जैसे- बॉटल ओपनर या फिर कूलर स्लीव्स या खूबसूरत वाइन ग्लासेज भी गिफ्ट में दे सकते हैं।

 

अगर टाइम से प्यार है आपके पापा को

अगर आपके पापा भी बेहद पंक्च्युल हैं और उन्हें समय से बेहद प्यार है, अगर वह आपको सुबह 6.30 पर यह कहकर उठाते हैं कि 8 बज गए तो आप उन्हें एक अच्छी सी वॉच गिफ्ट में दे सकते हैं। अगर आपके पापा के पास पहले से वॉच है तब भी इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता। एक से ज्यादा घड़ी होने का मतलब है कि पापा के पास कई ऑप्शन्स होंगे और वह चेंज कर-करके घड़ियां पहन पाएंगे।

यह भी पढ़े-

Social Media अकाउंट के साथ क्या होगा, मौत के बाद

Next Post

Nepal Earthquake: भूकंप के झटकों से काँप उठा काठमांडू

Thu Jun 23 , 2022
Nepal Earthquake: अफ़ग़ानिस्तान के बाद पिछले 24 घंटे में नेपाल में भी भूकंप के झटके महसूस किये गए है. नेपाल में आज सुबह आए भूकंप […]
earthquake in nepal

You May Like

Top 10 Less Known Facts About Vijay Antony Mythological Secrets Why Ganesh Chaturthi is celebrated for 10 days Top 10 Women’s Hairstyles To Attract Men What is Rosh Hashanah? 10 Interesting Facts Top 10 Interesting Facts About Pramod Madushan